(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: 'गजब का वर्ल्ड क्लास हेल्थ सिस्टम है दिल्ली का' हरीश खुराना का तंज- मंत्री सौरभ भारद्वाज ने खोल दी सुविधाओं की पोल
Delhi Health system: दिल्ली सरकार के अधीन सफदरजंग अस्पतालत, एलएनजेपी, राम मनोहर लोहिया अस्पताल सहित कई बड़े अस्पताल संचालित शामिल हैं, जहां सुविधाओं का घोर अभाव है.
Delhi News: दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता और पूर्व सीएम रहे मदन लाल खुराना के बेटे हरीश खुराना (Harish Khurana) दिल्ली सरकार के खिलाफ अपने बयानों के लिए सुर्खियों में रहते हैं. इस बार वह सीएम अरविंद केजरीवाल के वर्ल्ड क्लास हेल्थ सर्विसेज (World Class Health System) पर एक ट्वीट को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में दिल्ली के अस्पतालों में बेहाल स्वास्थ्य सेवाओं पर तंज कसा है. उन्होंने लिखा है कि दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने खोली “वर्ल्ड क्लास हेल्थ” की पोल.
बीजेपी नेता हरीश खुराना ने बुधवार को ट्विटर पर साझा एक पोस्ट में लिखा है कि आम आदमी पार्टी सरकार के मंत्री ने खुद की सरकार की पोल खोलकर रख दी है. यह काम दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने किया है. अपने ट्वीट में उन्होंने दावा किया है कि “वर्ल्ड क्लास” सेवाओं के नाम पर सरकारी हस्पताल में लोग आज भी जमीन पर बैठने पर के लिए मजबूर हैं. लंबी लंबी लाइनों में लगने पर मजबूर हैं. डॉक्टरों का ना होना, लोगों का परेशान होना, यह सब आम बात है. दिल्ली का हेल्थ सिस्टम गजब का है.
दावों के उलट ये है दिल्ली का वर्ल्ड क्लास हेल्थ सिस्टम
हरीश खुराना ने अपने ट्वीट में एक वीडियो भी साझा किया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता कि मंत्री सौरभ भारद्वाज दिल्ली सरकार के अधीन संचालित संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण के पहुंचे हैं. इस दौरान अस्पताल में मरीजों की लंबी कतारें लगी हैं. मरीज और उनके तीमारदार जमीन पर बैठे हुए हैं. वीडियो में मंत्री खुद मरीजों से बातचीत करते भी दिखाई देते हैं. बता दें कि दिल्ली सरकार के अधीन कई बड़े सरकारी अस्पताल संचालित हैं. इनमें सफदरजंग अस्पतालत, एलएनजेपी, राम मनोहर लोहिया अस्पताल, संजय गांधी अस्पताल व अन्य बड़े अस्पताल शामिल हैं. इन अस्पतालों में आज भी डॉक्टरों और सुविधाओं के अभाव की वजह से मरीजों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जबकि दिल्ली सरकार इन अस्पतालों में “वर्ल्ड क्लास हेल्थ” सुविधा मुहैया कराने का दावा करती है.
यह भी पढ़ें: Delhi Politics: विपक्षी गठबंधन की 'आतंकवाद' से तुलना करने पर भड़क गए संजय सिंह, PM मोदी को दिया करार जवाब