Delhi Politics: हरीश खुराना ने AAP प्रमुख पर साधा निशाना, दावा- 'दिल्ली सरकार ने अमानतुल्लाह के खिलाफ दी थी केस चलाने की इजाजत'
Harish Khurana Reaction: दिल्ली बीजेपी नेता हरीश खुराना का दावा है कि दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग ने ही ओखला से आप विधायक अमानतुल्ला खान के खिलाफ केस चलाने की इजाजत दी थी.
Delhi News: दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के नेता हरीश खुराना (Harish Khurana) ने बुधवार को अपने पोस्ट एक्स के जरिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने पोस्ट लिखा है कि सीएम साहब आप बेचारा बनने की कोशिश न करें. दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग ने ही ओखला से आप विधायक अमानतुल्ला खान (Amantullah Khan) के खिलाफ केस चलाने की इजाजत दी थी.
दिल्ली बीजेपी नेता का दावा है कि दिल्ली सरकार के राजस्व डिपार्टमेंट से अमानतुल्ला के खिलाफ जांच का आदेश मिलने के बाद सात साल पहले यानी 2016 में FIR भी हुई थी. उन्होंने कहा कि अब प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मामले की जांच शुरू करने और आप विधायक अमानतुल्ला खान के आवास पर मंगलवार को छापेमारी होने के बाद आप नेता घड़ियाली आंसू बहाकर लोगों को बेबकूफ न बनाएं.
ED की छापेमारी में कुछ नहीं मिला
ओखला विधानसभा सीट से आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने अपने घर पर ED की छापेमारी पर कहा है कि मंगलवार को ED की छापेमारी 12 घंटे तक चली. आज मैं सीएम अरविंद केजरीवाल से मिला. मैंने, उन्हें बताया कि उन्होंने सब कुछ खोजा, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला. पहले भी भ्रष्टाचार निरोधक शाखा द्वारा एक खोज की गई थी. उस समय भी उन्हें कुछ नहीं मिला था. मैंने उनसे पूछा, वे किस FIR के आधार पर आए थे? उन्होंने कहा कि दिल्ली वक्फ बोर्ड मसले को लेकर साल 2016 में एक FIR हुई थी. यह पहले से ही अदालत में लंबित है. इसमें एक आरोपपत्र दाखिल किया जा चुका है. इसमें कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है. उन्होंने कहा कि इसमें पीएमएलए का भी मामला नहीं बनता है. प्रक्रियागत कमियों को भ्रष्टाचार नहीं कहा जा सकता.
यह भी पढ़ें: Amanatullah Khan ED Raid: AAP विधायक अमानतुल्ला खान ने ईडी की रेड पर दी प्रतिक्रिया, कहा- 'मेरे घर में पहले...'