Haroon Yusuf Attack On Arvind Kejriwal: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के सीएम पद से इस्तीफे को लेकर सियासी हलचल बढ़ी हुई है. इस बीच कांग्रेस नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री हारुन यूसुफ ने AAP और अरविंद केजरीवाल को घेरा. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि उनका नकाब अब उतर चुका है.


कांग्रेस नेता हारुन यूसुफ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ''ऐसा लग रहा है कि पिछले 3-4 दिन से सीरयल की शूटिंग चल रही है. एक बेईमान आदमी बाहर आया है. जब हमने समर्थन दिया था, तब तमाम बातें चल रही थी. उस समय वे दावा करते थे कि ये कर देंगे वो कर देंगे. आज 11 साल बाद भी केजरीवाल जन लोकपाल लेकर नहीं आए हैं. 


शीश महल बनाकर दिल्ली की जनता का मजाक- हारुन यूसुफ


उन्होंने आरोप लगाते हुए आगे कहा, ''सभी आम आदमी पार्टी के नेता स्कूल का कैरेक्टर सर्टिफिकेट ईमानदारी का बांट रहे है. केजरीवाल का नकाब उतर चुका है. शीश महल बनाकर दिल्ली की जनता का मजाक बनाया गया है. पिछले 11 साल में दिल्ली में जो भ्रष्टाचार हुआ है, उन सब पर अरविंद केजरीवाल पर्दा डालने की कोशिश कर रहे हैं और इसी क्रम में वो 15 दिनों के अंदर मकान खाली करने और सुरक्षा वापस करने की बात कर रहे है.


अरविंद केजरीवाल का ढोंग लोग समझ गए- हारुन यूसुफ


कांग्रेस नेता ने ये भी कहा कि अरविंद केजरीवाल का ढोंग अब दिल्ली के लोगों को समझ आ गया है. उन्होंने कहा, ''आतिशी आज मुख्यमंत्री के लिए चुनी गई हैं लेकिन उनको भी बहुत सारे सवालों का जवाब देना होगा.''


बता दें कि आम आदमी पार्टी (AAP) की वरिष्ठ नेता आतिशी दिल्ली की नयी मुख्यमंत्री होंगी. अरविंद केजरीवाल ने अपनी जगह पर दिल्ली की मंत्री आतिशी को अगला CM बनाने का प्रस्ताव रखा जिसे AAP विधायकों ने सर्वसम्मति से मान लिया. अरविंद केजरीवाल मंगलवार (17 सितंबर) को उपराज्यपाल से मिलकर इस्तीफा देंगे. 


उन्होंने रविवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के अपने फैसले की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि वह तभी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे जब लोग उन्हें ईमानदारी का सर्टिफिकेट दे देंगे.


ये भी पढ़ें:


CM पद की शपथ के बाद आतिशी लेंगी ये बड़ा फैसला, महिलाओं के खाते में आएंगे पैसे