Delhi: अमेरिका के हार्वर्ड यूनिवर्सिटी (Harvard University) में आयोजित होने वाले 'वार्षिक भारत सम्मेलन' में एक स्पीकर के रूप में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) को आमंत्रित किया गया है. इस कॉन्फ्रेंस का नाम "विजन 2047: स्वतंत्रता के 100 वर्षों में भारत" रखा गया है. इस सम्मेलन में वे भारतीय लोकतंत्र में महिलाओं की भूमिका और और अपने अनुभव को साझा करेंगीं. इसके साथ ही वे बदलते राजनीतिक परिदृश्य और अगले 25 साल में भारत के लक्ष्य पर भी अपने विचार साझा करेंगी. दरअसल, देश में तेजी से बदलते राजनीतिक परिदृश्यों को देखते हुए, उन्हें भारतीय लोकतंत्र की नींव और अगले 25 वर्षों में हम क्या हासिल करना चाहते हैं जैसे विषय पर अपने विचार को रखने के लिए बुलाया गया है.


उपराज्यपाल के पास अनुमोदन की फाईल लंबित

इसकी जानकारी देते हुए दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने शनिवार को कहा कि यह गर्व की बात है कि आयोग के काम को अंतरराष्ट्रीय मान्यता मिल रही है. उन्होंने आगे कहा कि मुझे वैश्विक मंच पर भारतीय राजनीति में महिलाओं की भूमिका पर अपने विचार साझा करने के लिए आमंत्रित किया गया है. मैं हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की यात्रा करने और अन्य वैश्विक नेताओं के साथ बातचीत करने और अपने देश की सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने के लिए बहुत ही उत्सुक हूं. मुझे उम्मीद है कि जल्द से जल्द इसके लिए अपेक्षित मंजूरी उपराज्यपाल की ओर से दे दी जाएगी, ताकि मैं वैश्विक मंच पर भारत के समृद्ध और जीवंत लोकतंत्र पर अपने विचार साझा कर सकुंगी. उन्होंने कहा कि यात्रा की मंजूरी के लिए 18 जनवरी को इससे संबंधित फाइल दिल्ली के उपराज्यपाल को भेजी गई थी और यह अनुमोदन के लिए अभी लंबित है.


कई भारतीय पहले भी कॉन्फ्रेंस को कर चुके हैं संबोधित

गौरतलब है कि हार्वर्ड विश्वविद्यालय में 'वार्षिक भारत सम्मेलन' वैश्विक समुदाय के साथ अपने काम और सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने के लिए नीति निर्माताओं, व्यापारिक नेताओं, सांस्कृतिक और अकादमिक विशेषज्ञों के लिए एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय मंच प्रदान करता है. सम्मेलन में इससे पहले भारतीय मंत्रियों से लेकर व्यापारिक नेताओं और प्रभावशाली लोगों की मेजबानी करने का इतिहास रहा है. इससे पहले नितिन गडकरी, अमर्त्य सेन, जोया अख्तर, विनोद राय, अजीम प्रेमजी, शशि थरूर, पी. चिदंबरम और महुआ मोइत्रा सम्मेलन को संबोधित कर चुके हैं.



ये भी पढ़ेंः Delhi Politics: कांग्रेस को हराने के लिए AAP ने 100 करोड़ खर्च किए! माकन बोले- 'MR केजरीवाल Where is Lokpal?'