Haryana News: JJP से निष्कासित अनीता यादव की हुई घर वापसी, बेटे संग कांग्रेस में हुईं शामिल
Chandigarh News: अनीता यादव को 3 अक्टूबर को अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर जेजेपी से निष्कासित किया था. उन्होंने भूपेंद्र हुड्डा के आवास पर कांग्रेस की सदस्यता ली.
Chandigarh News: जननायक जनता पार्टी से निष्कासित तीन बार की विधायक अनीता यादव आदमपुर विधानसभा उपचुनाव से पहले अपने बेटे सम्राट के साथ शुक्रवार को फिर से कांग्रेस में लौट आईं. जेजेपी अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला की पार्टी ने अनीता यादव को 3 अक्टूबर को अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर निष्कासित किया था.
अनीता यादव जेजेपी की राष्ट्रीय सचिव थीं. शुक्रवार को अनीता यादव और उनके बेटे सम्राट यादव चंडीगढ़ में पूर्व सीएम भूपेंद्रसिंह हुड्डा के आवास पर पहुंचे और कांग्रेस ज्वाइन की. अनीता के बेटे सम्राट ने 2019 में अटेली से चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें हार नसीब हुई थी. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और राज्य कांग्रेस प्रमुख उदय भान ने अनीता और उनके बेटे का पार्टी में स्वागत किया. भान ने कहा कि सधोरा और रादौर से कम से कम 20 जेजेपी, बीजेपी, आईएनएलडी के नेता आज कांग्रेस में शामिल हुए.
हुड्डा ने किया 2024 में सरकार बनाने का दावा
वहीं राज्य में विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि विभिन्न दलों के नेता, कार्यकर्ता और पूर्व विधायक लगातार कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. यह हरियाणा के लोगों की मनोदशा को दर्शाता है, जो हमारी पार्टी को एक उम्मीद की किरण की तरह देख रहे हैं. इससे पता चलता है कि आदमपुर उपचुनाव में हमारी जीत निश्चित है. हुड्डा ने कहा कि साल 2024 में हमारी पार्टी राज्य में सरकार बनाएगी.
चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तेज की तैयारियां
वहीं कांग्रेस पार्टी ने आदमपुर उपचुनाव और पंचायत चुनावों को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं. आज कांग्रेस कार्यालय पर इन चुनावों को लेकर अहम बैठक हुई जिसमें भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा, कार्यकारी अध्यक्ष, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक व वरिष्ठ नेता शामिल हुए. बैठक में उपचुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. चुनाव को लेकर उदयभान ने कहा कि गांव से लेकर बूथ स्तर तक हमने अपने कार्यकर्ताओं की फौज तैयार कर दी है. उन्होंने कहा कि जिस तरह दो उपचुनावों में सरकार को हार का सामना करना पड़ा है, आदमपुर उपचुनाव में भी सरकार की करारी हार होगी.
यह भी पढ़ें: