Haryana News: कूनो में चीतों को चीतल परोसने के दावों पर बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई का बड़ा बयान, किया ये ट्वीट
Haryana News: बिश्ननोई ने ट्वीट कर कहा कि मीडिया में इस तरह की जो खबरें चल रही हैं वह झूठ है. उन्होंने कहा कि कूनो पार्क में चीतों के लिए एक भी चीतल नहीं छोड़ा गया है.
Haryana News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कूनो पार्क (Kuno Park) में नामीबिया से लाए गए 8 चीतों को भोजन के तौर पर करीब 200 चीतल (cheetal) को छोड़ने की खबरों का बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) ने साफ तौर पर खंडन किया है. इसके अलावा उन्होंने मीडिया में आईं इस तरह की खबरों पर नाराजगी भी जाहिर की है. कुलदीप सिंह ने एक ट्वीट कर कहा- 'मेरी केन्द्र सरकार से बात के बाद भोपाल (मध्य प्रदेश) प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) श्री जसबीर सिंह ने भी आधिकारिक पुष्टी कर दी है कि किसी भी हिरण या चीतल को नहीं भेजा गया। सभी से मेरा अनुरोध है कि इस मामले में फैलाई जा रही झूठी खबरों से सावधान रहें। केंद्रीय नेतृत्व का आभार."
मेरी केन्द्र सरकार से बात के बाद भोपाल (मध्य प्रदेश) प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) श्री जसबीर सिंह ने भी आधिकारिक पुष्टी कर दी है कि किसी भी हिरण या चीतल को नहीं भेजा गया।सभी से मेरा अनुरोध है कि इस मामले में फैलाई जा रही झूठी खबरों से सावधान रहें।केंद्रीय नेतृत्व का आभार pic.twitter.com/DpoGVcvrCx
— Kuldeep Bishnoi (@bishnoikuldeep) September 20, 2022
चीतल परोसने की खबरें झूठी और भ्रामक
एक अन्य ट्वीट कर उन्होंने कहा, 'मेरी केंद्र सरकार से बातचीत हो चुकी है। चीतों को एक भी चितल या हिरण नहीं भेजा गया है। इस तरह के समाचार पूरी तरह से भ्रामक एवं झूठे हैं। मेरा सभी से अनुरोध है कि इस तरह की बेबुनियाद बातों पर विश्वास न करें। जीव सरंक्षण की दिशा में केंद्र सरकार ने बहुत सराहनीय कार्य किए हैं।'
क्या था पूरा मामला
बता दें कि कुछ जगहों पर दावा किया गया था कि कूनो पार्क में छोड़े गए चीतों के भोजन के लिए पार्क में 200 चीतल छोड़े गए हैं. इस खबर पर बिश्नोई समाज ने आपत्ति जाहिर की थी. बिश्नोई समाज में चीतल का हिरण को लेकर धार्मिक आस्था है. हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश में रहने वाले बिश्नोई समाज ने इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज की थी, जिसके बाद सरकार को इसपर सफाई देनी पड़ी.
यह भी पढ़ें: