Haryana News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कूनो पार्क (Kuno Park) में नामीबिया से लाए गए 8 चीतों को भोजन के तौर पर करीब 200 चीतल (cheetal) को छोड़ने की खबरों का बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) ने साफ तौर पर खंडन किया है. इसके अलावा उन्होंने मीडिया में आईं इस तरह की खबरों पर नाराजगी भी जाहिर की है. कुलदीप सिंह ने एक ट्वीट कर कहा- 'मेरी केन्द्र सरकार से बात के बाद भोपाल (मध्य प्रदेश) प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) श्री जसबीर सिंह ने भी आधिकारिक पुष्टी कर दी है कि किसी भी हिरण या चीतल को नहीं भेजा गया। सभी से मेरा अनुरोध है कि इस मामले में फैलाई जा रही झूठी खबरों से सावधान रहें। केंद्रीय नेतृत्व का आभार."
चीतल परोसने की खबरें झूठी और भ्रामक
एक अन्य ट्वीट कर उन्होंने कहा, 'मेरी केंद्र सरकार से बातचीत हो चुकी है। चीतों को एक भी चितल या हिरण नहीं भेजा गया है। इस तरह के समाचार पूरी तरह से भ्रामक एवं झूठे हैं। मेरा सभी से अनुरोध है कि इस तरह की बेबुनियाद बातों पर विश्वास न करें। जीव सरंक्षण की दिशा में केंद्र सरकार ने बहुत सराहनीय कार्य किए हैं।'
क्या था पूरा मामला
बता दें कि कुछ जगहों पर दावा किया गया था कि कूनो पार्क में छोड़े गए चीतों के भोजन के लिए पार्क में 200 चीतल छोड़े गए हैं. इस खबर पर बिश्नोई समाज ने आपत्ति जाहिर की थी. बिश्नोई समाज में चीतल का हिरण को लेकर धार्मिक आस्था है. हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश में रहने वाले बिश्नोई समाज ने इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज की थी, जिसके बाद सरकार को इसपर सफाई देनी पड़ी.
यह भी पढ़ें: