Haryana बीजेपी ने सभी सीटों पर तय किया जीत का लक्ष्य, चुनाव संचालन समिति ने इस रणनीति पर अमल के दिए निर्देश
Haryana BJP News: गुरुग्राम में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर बीजेपी ने कमर कस ली है. गुरुग्राम बैठक में चुनाव संचालन समिति ने पार्टी पदाधिकारियों के लिए तय की रणनीति.
Gurugram News: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में बीजेपी ने चुनाव जीतने को लेकर अहम बैठक की है. इसमें कलस्टर प्रमुख व पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि लोकसभा संचालन समिति के पदाधिकारियों के कंधों पर प्रदेश की 10 में से 10 सीटें जीताने की बड़ी जिम्मेदारी है. चुनाव सिर पर है, इसलिए पूरे दम-खम के साथ पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता तैयारियों में जुट जाएं. ये बातें उन्होंने सोमवार को गुरुग्राम स्थित पार्टी कार्यालय में हुई गुरुग्राम लोकसभा संचालन समिति की बैठक में कही. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी 10 की 10 लोकसभा सीटों पर कमल खिलाना है और तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है. ग्रोवर ने अलग-अलग हर विभाग के लोकसभा चुनाव के निमित प्रमुख और सह प्रमुख भी नियुक्त किए.
लोकसभा प्रभारी अजय गौड़ और लोकसभा संयोजक मनीष मित्तल ने भी अपनी बात रखी और पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. इससे पहले राष्ट्रीय लोकसभा कार्यकारिणी सदस्य उमेश शर्मा की अध्यक्षता में लोकसभा विस्तारकों की भी बैठक हुई. बैठक में उपस्थित विस्तारकों से मोदी-मनोहर सरकार की योजनाओं का फीडबैक लिया गया और आगे की रणनीति पर मंथन हुआ. इस बैठक में उपस्थित जिला प्रभारी संदीप जोशी, जीएल शर्मा और दीपक मंगला ने सभी पदाधिकारियों को चुनाव तक कमर कस लेने को कहा.
बीजेपी सरकार बिना भेदभाव के कर रही है काम
पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने आयोजित बैठक में कहा कि मोदी-मनोहर सरकार बिना भेदभाव के काम कर रही है. सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी घर-घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी पार्टी के हरेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता की है. उन्होंने कहा कि गांव चलो अभियान के माध्यम से लोगों से संपर्क कर उपलब्धियां बतानी है और पार्टी के पक्ष में माहौल बनाना है. उन्होंने कहा कि मोदी-मनोहर सरकार की उपलब्धियों से जनता खुश है और चाहती है कि तीसरी बार भाजपा की ही सरकार बनेगी और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे.
योजना बनाकर करें चुनाव की तैयारी
मनीष ग्रोवर ने कहा कि लोकसभा चुनाव हमारे सामने है, हम सभी को मिलकर योजना बनाकर काम करना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की नई उंचाईयों को छू रहा है. 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बनें इसके लिए मोदी सरकार तेजी से काम कर रही है. केंद्र की मोदी और प्रदेश की मनोहर सरकार का लक्ष्य नागरिकों को आत्मनिर्भर बनाना ताकि देश शीघ्र ही आत्मनिर्भर हो सके. उन्होंने का कि आप सभी अभी से अपनी-अपनी लोकसभा में कमल खिलाने की तैयारियों में जुट जाएं. इस मौेके पर उन्होंने फरीदाबाद, गुरुग्राम और महेंद्रगढ़ भिवानी लोकसभा क्षेत्र से आए पदाधिकारियों को अपने-अपने प्रत्याशियों को जीतने का संकल्प भी दिलाया.
(-राजेश यादव की रिपोर्ट)