नकल रोकने की ये कोशिश
नकल रोकने के लिए प्रश्नपत्र पर क्यूआर कोड होगा. वहीं, नकल रोकने के लिए पहली बार शिक्षा बोर्ड नया और अनूठा तरीका लेकर आया है. शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष वीपी यादव ने बताया कि इस बार हर बच्चे के प्रश्नपत्र पर रोल नंबर लिखा होगा और दो या तीन पेज पर क्यूआर कोड अंकित होगा. ताकि जो भी प्रश्नपत्र नकल के लिए निकला हो, रोल नंबर और क्यूआर कोड से यह पता लगाया जा सके कि वह किस बच्चे से और किस केंद्र से निकला है. उन्होंने बताया कि क्यूआर कोड में रोल नंबर और सेंटर कोड होगा.
एचबीएसई कक्षा 10, 12 डेट शीट 2023 कैसे डाउनलोड करें
छात्र नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करके हरियाणा एचबीएसई 10वीं और 12वीं टाइम टेबल को पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकेंगे.
1- आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं
2- 'क्विक लिंक्स' सेक्शन के तहत, 'डेट शीट' विकल्प पर क्लिक करें.
3- फिर, 'HBSE 10वीं डेट शीट 2023' या 'HBSE 12वीं डेट शीट 2023' कहने वाले लिंक पर क्लिक करें.
4- एचबीएसई 10वीं या 12वीं डेट शीट 2023 के लिए स्क्रीन पर एक पीडीएफ दिखेगा. पीडीएफ डाउनलोड करें और इसे भविष्य के संभाल कर साख लें.