Gurugram News: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में पुलिस के व्यवहार और नियमित काम पर नजर रखने के लिए अब गुरुग्राम में पुलिस स्टेशनों और पुलिस चौकियों पर विशेष सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इस बार ये कैमरे SHO के कमरे के अलावा जांच अधिकारी के कमरे और पब्लिक डीलिंग डेस्क पर भी लगाए गए हैं.


हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन (एचपीएचसी) द्वारा गुरुग्राम के सभी 44 पुलिस स्टेशनों और 22 पुलिस चौकियों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम पूरा कर लिया गया है. सीसीटीवी कैमरों का ट्रायल चल रहा है और जल्द ही लोगों पर निगरानी रखने वाली पुलिस की निगरानी शुरू हो जाएगी. 


मुख्यमंत्री ने 2022 में की थी घोषणा
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 2022 में घोषणा की थी कि, राज्य भर के 381 पुलिस स्टेशनों और 22 जिलों की सभी पुलिस चौकियों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. इससे पुलिस और पब्लिक डिलिंग के दौरान पुलिस का किस तरह का व्यवहार होता है, इसको कैमरे में देखा जा सकेगा. पूरे प्रदेश में कैमरे लगाने का काम चल रहा है, जल्द ही ये पूरा हो जाएगा. हालांकि गुरुग्राम में ये काम पूरा हो चुका है. एचपीएचसी के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, निगम ने पुलिस स्टेशन और पुलिस चौकियों के परिसर के साथ-साथ प्रभारी और जांच अधिकारी के प्रत्येक कमरे में सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं.


पुलिस स्टेशन के अंदर 10 से 15 कैमरे लगाए गए
वहीं लगाए गए कैमरे के माध्यम से अधिकारी सीधे कमरे में बैठे पुलिस कर्मियों की कार्यप्रणाली देख सकते हैं. पहले कुछ पुलिस स्टेशनों और पुलिस चौकियों में निजी स्तर पर कैमरे लगाए जाते थे, लेकिन अब सरकार की ओर से कैमरे लगाए जा रहे हैं. कैमरों के माध्यम से काम में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी और इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा कि पुलिसकर्मी लोगों को रोजाना फोन करके परेशान न करें.


थाने और पुलिस चौकियों में लगे कैमरे एचडी क्वालिटी के हैं, जिनमें रात में भी सब कुछ साफ दिखाई देगा. इसके अलावा इसमें साउंड भी रिकॉर्ड होगा. पुलिस स्टेशन के अंदर 10 से 15 कैमरे लगाए गए हैं और पुलिस चौकियों में 5 से 7 कैमरे लगाए गए हैं.


300 करोड़ रुपये की लागत से लग रहे कैमरे
गुरुग्राम के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि, हरियाणा राज्य के 22 जिलों के सभी पुलिस स्टेशनों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना है. सभी जिलों के थाने और चौकियों में कैमरे लगाने का काम चल रहा है. इस योजना पर करीब 300 करोड़ रुपये खर्च होंगे. हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कैमरे लगाने की योजना की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव को इसे जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश भी दिए.


कैमरों का किया गया परीक्षण
गुरुग्राम जिले के सभी 44 पुलिस स्टेशनों और 22 पुलिस चौकियों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. उनका परीक्षण शुरू कर दिया गया है और यदि परीक्षण के दौरान कोई खामी सामने आती है तो उसे ठीक किया जाएगा. एचपीएचसी के कार्यकारी अभियंता विकास शर्मा ने बताया की एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की कि सभी पुलिस स्टेशनों और पुलिस चौकियों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और ये कैमरे जल्द ही काम करने लगेंगे.


(गुरुग्राम से राजेश यादव की रिपोर्ट)


यह भी पढ़ें: Haryana News: रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, पुलिस विभाग ने इन पदों पर निकाली भर्ती, जल्दी करें अप्लाई