Lok Sabha Elections: गुरुग्राम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी का BJP पर हमला, कहा- 'पूर्व सीएम को...'
Haryana Lok Sabha Chunav 2024: गुरुग्राम-जयपुर नेशनल हाइवे-48 पर खेड़कीदौला टोल प्लाजा पर प्रदर्शन के दौरान पुलिस के साथ यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा का टकराव हुआ था.
![Lok Sabha Elections: गुरुग्राम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी का BJP पर हमला, कहा- 'पूर्व सीएम को...' Haryana Congress Karnal candidate Priyanshu Buddhiraja attacks on BJP after getting bail from Gurugram Court Lok Sabha Elections: गुरुग्राम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी का BJP पर हमला, कहा- 'पूर्व सीएम को...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/06/c8f94151520da90791affab300fdcd851714985546536645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana Lok Sabha Elections 2024: पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सामने कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी प्रियांशु बुद्धिराजा की सोमवार को गुरुग्राम की अदालत में पेशी हुई. जब राहुल गांधी को ईडी ने पूछताछ के लिए समन भेजा था तो प्रियांशु बुद्धिराजा के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गुरुग्राम में खेड़कीदौला टोल के पास जाम लगाकर प्रदर्शन किया था. इस दौरान आगजनी की भी घटनाएं सामने आई थी. इस मामले में उनके खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया था.
गुरुग्राम-जयपुर नेशनल हाइवे-48 पर खेड़कीदौला टोल प्लाजा पर प्रदर्शन के दौरान पुलिस के साथ भी यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा का टकराव हुआ था. उनके साथ युवाओं ने भी यहां खूब बवाल काटा था. राहुल गांधी को ईडी के समन के विरोध में प्रदर्शन उग्र हो गया था. सड़क जाम, प्रदर्शन के बीच आगजनी की घटनाओं को भी प्रदर्शनकारियों ने अंजाम दिया था.
गुरुग्राम पुलिस को स्थिति को काबू में करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा था. प्रियांशु बुद्धिराजा समेत 5 यूथ सदस्यों पर खेड़कीदौला पुलिस थाना में केस दर्ज किया था. तभी से यह मामला अदालत में विचाराधीन था. सोमवार को इस केस में अदालत में सुनवाई होनी थी. गुरुग्राम पुलिस ने दिव्यांशु के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दाखिल की थी. इसी मामले में पेशी पर पहुंचे दिव्यांशु बुद्धिराजा को अदालत से 50 हजार के मुचलके पर जमानत दे दी है.
पूर्व सीएम मनोहर को सता रहा हार का डर - बुद्धिराजा
अदालत से जमानत मिलने के बाद प्रियांशु बुद्धिराजा ने कहा कि सरकार अपने विरोध में उठने वाली हर आवाज को दबा देना चाहती है. करनाल से पूर्व सीएम मनोहर लाल को हार का डर सता रहा है. यही वजह है कि उनके केस को चुनाव के समय पर आगे बढ़ाया गया. चुनाव में उनके पुराने केसों को बीजेपी ढाल बनाकर अपना बचाव करना चाहती हैं.
'सरकार का चेहरा बेनकाब'
प्रियांशु बुद्धिराजा ने कहा कि किसी को इतना भी नहीं डराया जाना चाहिए कि उसके भीतर का डर समाप्त हो जाए. उन्होंने कहा सरकार घबराई हुई है. सरकार का चेहरा चुनाव में बेनकाब हो चुकी है. बुद्धिराजा ने कहा,' ना में डरने वाला हूं, ना रुकने वाला हूं, ना झुकने वाला हूं.'
(राजेश यादव की रिपोर्ट)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)