Dsp Surendra Bishnoi Murder Case:  हरियाणा सरकार ने  मेवात में खनन माफिया द्वारा की गई डीएसपी सुरेंद्र बिश्नोई की हत्या और उस क्षेत्र में अवैध खनन की न्यायिक जांच कराने का फैसला किया है. राज्य के गृहमंत्री अनिल विज ने यह जानकारी दी. बता दें कि नूंह में खनन माफिया ने डीएसपी सुरेंद्र सिंह की हत्या कर दी थी. वह मूल रूप से हिसार जिले के रहने वाले थे. हरियाणा सरकार ने सुरेंद्र सिंह को  शहीद का दर्जा देने का एलान किया है. इसके अलावा उनके परिवार को एक करोड़ रुपए की सहयाता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का भी ऐलान किया है.


किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे आरोपी
 हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि इस मामले में आरोपियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने अपने आदेश में कहा कि हत्यारों को पकड़ने के लिए चाहे सारे जिले की पुलिस या आसपास के जिलों की पुलिस व रिजर्व पुलिस को बुलाना पड़े, लेकिन हत्यारों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. वहीं विज के आदेश के बाद हत्यारों की धरपकड़ शुरू हो गई है.


क्या बोले खनन मंत्री मूल चंद शर्मा
वहीं हरियाणा के खनन मंत्री  मूल चंद शर्मा ने डीएसपी की हत्या पर कहा की आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि मैं लोगों से ये कहना चाहता हूं कि वे खट्टर सरकार पर भरोसा रखें. हमने अमित शाह से भी इस मामले पर चर्चा की है.


डीएसपी की हत्या पर विपक्ष हुआ हमलावर
वहीं डीएसपी की हत्या मामले ने विपक्ष को हावी होने का मौका दे दिया है. हरियाणा कांग्रेस के नेता भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि यह घटना प्रदेश की कानून व्यवस्था को दर्शा रही है. हर व्यक्ति यहां असुरक्षित महसूस कर रहा है. जिस राज्य में खुद पुलिस सुरक्षित न हो वहां की जनता खुद को कैसे सुरक्षित महसूस करेगी. उन्होंने कहा सरकार को इस मामले में तेजी से कार्रवाई करने की जरूरत है.


यह भी पढ़ें:


Mehrauli News: महरौली में एक साथ दर्जनों सूअरों की मौत से हड़कंप, लोगों के बीच संक्रमण फैलने की अफवाह


Delhi News: 23 हफ्ते के गर्भ को समाप्त करना चाहती है कुंवारी महिला, कल सुप्रीम कोर्ट के सामने होगा मामला