हरियाणा के गुरुग्राम में तेजी से कोविड संक्रमण बढ़ रहा है. इसी बीच हरियाणा सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है, कोविड के बढ़ते मामलों के बीच हरियाणा सरकार अब गुरुग्राम में प्रति दिन 5 हजार कोविड टेस्ट कराएगी. हरियाणा में कोविड की स्थिति पर हुई बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि गुरुग्राम में सबसे अधिक मामले आ रहे हैं. इस बैठक में हरियाणा सरकार ने शहर में प्रतिदिन 5,000 कोविड टेस्ट करने का निर्देश दिया है. 


इस बैठक को लेकर अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने कहा कि हमने कोविड पर एक समीक्षा बैठक की है. इस बैठक में कहा गया है कि हरियाणा में कोविड टेस्ट को बढ़ाया जाएगा. मैं पहले ही सभी सिविल सर्जनों को टेस्टिंग बढ़ाने के लिए कह चुका हूं. इस समय गुरुग्राम में प्रतिदिन 3,000 से अधिक कोविड टेस्ट हो रहे हैं, लेकिन कोविड पॉजिटिविटी रेट और नए मामलों में वृद्धि के बीच अब 5 हजार टेस्ट कराए जाएंगे. गुरुग्राम में 5 फरवरी को शहर का कोविड पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत से अधिक था, जो अब तक का सबसे अधिक रहा है.


Delhi School: दिल्ली में परीक्षा से पहले स्कूलों ने लागू किए कोविड दिशानिर्देश, एंट्री गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य


हरियाणा में सोमवार को कोविड के 470 नए मामले निकले थे, इस दौरान 6724 लोगों का कोविड परीक्षण हुआ था. 5.14 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट के साथ 470 नए मामले दर्ज हुए थे. जिसमें सबसे अधिक कोरोना के मामले गुरुग्राम में मिले थे, सोमवार को गुरुग्राम में 397 केस दर्ज किए गए थे. इसके बाद हरियाणा के गुरुग्राम शहर में 1305 एक्टिव केस हो गए हैं, हालांकि गुरुग्राम में रिकवरी रेट 99.13 प्रतिशत है. हरियाणा में टोटल एक्टिव केसों की बात करें तो वह इस समय 1828 है. 


Corona News: एनसीआर में कोविड से निपटने के लिए 3T पर केंद्र ने दिया जोर, समीक्षा बैठक में इन मुद्दों पर हुई चर्चा