Gurugram News: प्यार की चाहत और करोड़ो की प्रॉपर्टी के लिए पत्नी बनी हत्यारन, इस तरह दिया खौफनाक वारदात को अंजाम
Gurugram Crime: हरियाणा के गुरुग्राम में पत्नी ने अपने प्रेमी के प्यार में पागल होकर अपने पति की हत्या की साजिश रच डाली. वहीं पुलिस ने मृतक की पत्नी और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
![Gurugram News: प्यार की चाहत और करोड़ो की प्रॉपर्टी के लिए पत्नी बनी हत्यारन, इस तरह दिया खौफनाक वारदात को अंजाम Haryana Gurugram Crime News Wife Became killer For Love And Property Police Arrested Accused ann Gurugram News: प्यार की चाहत और करोड़ो की प्रॉपर्टी के लिए पत्नी बनी हत्यारन, इस तरह दिया खौफनाक वारदात को अंजाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/12/b5c4887749033193174f22ba1a0246b21673513144295449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gurugram Crime News: हरियाणा के गुरुग्राम में रहने वाली एक करोड़पति महिला कैंची में धार लगाने वाले एक शख्स के प्यार में पागल हो गई. जब इस बीत की भनक महिला के पति को लगी तो वो उन दोनों के अवैध संबंधों के बीच बाधा बनने लगा.इसके बाद महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिल कर अपने पति की हत्या की साजिश रच डाली. उसके प्रेमी ने अपने साथियों के साथ मिल कर बीते साल 29/30 अक्टूबर को धर्मेश को गोली मारकर उस वक्त हत्या कर दी जब वो सेक्टर 22 स्थित अपने निर्माणाधीन प्लॉट पर सो रहा था.
अवैध संबंध में बाधा बन रहे पति की हत्या की रची साजिश
इस मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की. जल्दी ही पुलिस ने मामले का खुलासा भी कर दिया. क्राइम ब्रांच,पालम विहार की टीम ने हत्या की साजिश के मास्टरमाईंड मृतक धर्मेश की पत्नी और एक अन्य आरोपी मोहमद्दीन को गिरफ्तार कर लिया था. उनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने इस पूरी साजिश का पर्दाफाश किया. पुलिस को मृतक धर्मेश की पत्नी का बबलू खान नाम के शख्स के साथ अवैध संबंध के बारे में पता चला था. उसी ने धर्मेश की पत्नी की साजिश के अनुसार गोलीमार कर धर्मेश की हत्या की थी. लेकिन वो लगातार पुलिस की गिरफ्त से बच रहा था. इस पर हरियाणा पुलिस ने भी फरार चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था.
यूपी से पुलिस ने दबोचा
आरोपी लगातार अपनी लोकेशन बदल कर पुलिस से बच रहा था, लेकिन वो ज्यादा समय तक इसमें कामयाब नहीं हो पाया. आखिरकार पुलिस ने उसे यूपी से दबोच लिया. इसके बाद पुलिस प्रोडक्शन वॉरंट पर उसे गरुग्राम ले कर पहुंची. उसके बाद उसे 7 दिनों की रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की गई. पूछताछ में पुलिस को उसके अलावा एक और आरोपी के साजिश में शामिल होने का पता चला.
प्रॉपर्टी पर कब्जा जमाने और एक होने की चाह में रची थी साजिश
पूछताछ में आरोपी बबलू खान ने पुलिस को बताया कि,मृतक धर्मेश के घर में काम करने वाली के माध्यम से वो मृतक की पत्नी के संपर्क में आया था, लेकिन धर्मेश दोनों के प्यार में रुकावट बनने लगा. इसके बाद उसकी पत्नी ने एक होने और धर्मेश की करोड़ों की प्रॉपर्टी पर कब्जा जमाने के लिए उसकी हत्या की साजिश रची. इसके लिए उसकी पत्नी ने उसे 65 तोला सोने का आभूषण दिया था.जिससे वो वारादत को अंजाम देने के लिए गाड़ी, हथियार और लोगों का इंतजाम कर सके. आरोपी ने बताया कि वो वारदात के बाद से पुलिस से बचने के लिए दक्षिण भारत के कई शहरों,नेपाल और यूपी के छुप कर रह रहा था.
पुलिस ने हथियार और आभूषण किए बरामद
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर वारादत में इस्तेमाल की गई गाड़ी के कागजात,1 देशी कट्टा,और 239 ग्राम आभूषण भी बरामद किया है. इस मामले में पुलिस आगे की पूछताछ कर इसमें शामिल रहे एक और आरोपी की तलाश में जुट गई है. पुलिस का दावा है कि उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)