Gurugram Covid-19: गुरुग्राम में कोरोना के मामलों में जबरदस्त उछाल, 7 महीने बाद कल पहली बार आए 151 नए मामले
गुरुग्राम में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.यहां कल कोविड के 151 नए मामले सामने आए हैं.वहीं स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है.
Gurugram Covid-19: कोरोना और नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले तेजी से देश में बढ़ रहे हैं. वहीं हरियाणा के गुरुग्राम में भी कोरोना के मामलों में जबरदस्त उछाल आया है. यहां जिला स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को कोविड -19 के 151 ताजा मामले सामने आए. जिसके बाद यहां सक्रिय मामलों की संख्या 502 हो गई है. गौरतलब है कि 28 मई के बाद ये एक दिन में दर्ज किए गए सबसे ज्यादा मामले हैं.
बुधवार को जिले में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 2.5% था
वहीं जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि बुधवार को जिले में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 2.5% से थोड़ी अधिक थी, जो एक सप्ताह पहले 0.5% थी. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में जिले में 5,628 टेस्ट किए गए और बुधवार को 27 मरीज ठीक भी हुए. बता दें कि 9 जून को जिले में 581 सक्रिय मामले थे.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कोविड-19 नियमो का पालन करने की अपील की
वहीं गुरुग्राम के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र यादव ने कहा, “पिछले कुछ दिनों में गुरुग्राम में मामले बढ़ रहे हैं, जिन्हें देखते हुए टेस्ट भी बढ़ाए गए हैं. उन्होंने कहा कि फिलहाल इंडीविजुअल या एक ही परिवार के चार-पांच लोगों के संक्रमित होने के मामले सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम गुरुवार को जिला प्रशासन को नए माइक्रो कंटेनमेंट जोन के लिए सुझाव भेजेंगे. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से कोविड-19 के उचित व्यवहार का पालन करने और समय पर टीकाकरण के साथ सभी सावधानियां बरतने की अपील भी की.
ये भी पढ़ें
UP Election 2022: योगी आदित्यनाथ की सरकार में लिए गए 10 बड़े फैसले जो सुर्खियां बने