गुरुग्राम के सेक्टर 109 में बड़ा हादसा, रिहाइशी इमारत की छत गिरी, एक महिला की मौत, कई अभी भी मलबे में, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
गुरुग्राम के सेक्टर 109 में गुरुवार को एक बहुमंजिला आवासीय इमारत का एक हिस्सा ढहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई . वहीं दो लोग मलबे में दब गए. इनमें एक महिला के होने की आशंका जताई जा रही है.
Gurugram Apartment Accident: हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram) में गुरुवार को एक बहुमंजिला आवासीय इमारत (multi-storey residential building) का एक हिस्सा ढह गया था. इस हादसे में एक की मौत हो गई है और दो लोग मलबे में दब गए. ये घटना गुरुगाम सेक्टर 109 की है.
बताया जा रहा है कि किन्टेल्स पैराडिसो हाउसिंग कॉम्पलेक्स की छठी मंजिल के अपार्टमेंट के लिविंग रूम का फ्लोर सबसे पहले नीचे गिरा था. इसके बाद नीचे की छतें और फर्श धड़ाधड़ नीचे गिर गए. अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) के दस्तों ने मौके पर पहुंचकर बचाव किया. इस घटना के बाद काफी संख्या में लोग वहां इकट्ठा हो गए थे.
एक महिला के भी फंसे होने की है आशंका
अधिकारियों ने बताया कि एलिवेटेड प्लेटफॉर्म के साथ अर्थ मूविंग यानी मलबा हटाने वाली मशीन और एक दमकल वाहन तैनात किया गया था. वहीं उपायुक्त निशांत यादव ने कहा कि घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं मलबे में दबे एक व्यक्ति को बचाने के प्रयास जारी है जो बेहोश है. उन्होंने कहा कि वहां एक महिला के भी फंसे होने की आशंका है.
सीएम खट्टर ने ट्वीट कर घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया
वहीं हादसे को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने दुख जताते हुए ट्वीट किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ''गुरुग्राम में पैराडिसो हाउसिंग कॉम्प्लेक्स (Paradiso Housing Complex) में अपार्टमेंट की छत के हिस्सा गिरने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीमों के साथ प्रशासनिक अधिकारी बचाव और राहत कार्य में जुटे हुए हैं. मैं व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहा हूं और सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं.''
घटना के लिए मरम्मत के दौरान लापरवाही है जिम्मेदार- आवास परिसर प्रबंधन
वहीं स्थानीय निवासियों का कहना है कि टावर डी का एक हिस्सा ढह गया है. इस टावर को 2018 में बनाया गया था. परिसर में तीन और टावर हैं. 18 मंजिला टावर डी में चार बेडरूम के अपार्टमेंट हैं. वहीं आवास परिसर प्रबंधन ने गुरुवार शाम सात बजे के आस-पास हुई घटना के लिए मरम्मत के दौरान लापरवाही को जिम्मेदार बताया है.
ये भी पढ़ें
Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना के 1104 नए केस, पिछले 24 घंटे में 12 लोगों की मौत