Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली के वसंत विहार इलाके में एक फ्लाईओवर पर एक टैक्सी की चपेट में आने से 38 वर्षीय एक कांवरिया गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने के तत्काल दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच गई. दिल्ली पुलिस ने इस घटना के बारे में बताया कि घटना में आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी की पहचान 57 वर्षीय दलीप कुमार के रूप में हुई है। ड्राइवर के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है. 


संड़क दुर्घटना से संबंधित घटना 15 जुलाई दोपहर 12 बजकर 38 मिनट की है. घटना के समय वसंत विहार से महिपालपुर तक फ्लाईओवर पर कांवरिया की दुर्घटना के संबंध में एक पीसीआर कॉल पुलिस स्टेशन दिल्ली कैंट में मिली थी. कॉल प्राप्त होने पर अतिरिक्त डीसीपी-एल, एसीपी और एसएचओ थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए. दिल्ली कैंट थाना पुलिस ने इस मामले की पुष्टि की है. 


आरोपी ड्राइवर के खिलााफ जांच जारी


वहीं, सड़क दुर्घटना में घायल दिल्ली से सटे ​हरियाणा के 38 वर्षीय मेवात निवासी धर्मेंद्र को चोट लगने के बाद अखिल भारतीय आयुविज्ञान संस्थान दिल्ली के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. पुलिस ने बताया कि धर्मेंद को इस घटना में मामूली चोट लगी थी. एम्स के डॉक्टरों ने उपचार के बाद पीड़ित को घर भेज दिया. वहीं दिल्ली पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ दिल्ली मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 के तहत मामला दर्ज किया है. दिल्ली इस मामले की जांच कर रही है. 


बता दें कि इस बार कांवड़ यात्रा चार जुलाई को शुरू हुई थी. 15 जुलाई को कांवड़ियों ने हरिद्वार से गंगाजल भरने के बाद अपने-अपने शिवालयों में पहुंचकर शनिवार को भगवान शिव का जलाभिषेक किया. इस दौरान दिल्ली सहित देशभर के शिवालयों में जय भोले के जयकारे लगते रहे. भोले के साथ शिव के भक्त सुबह से ही शिव की पूजा आराधना में जुट गए थे. देर शाम तक यह सिलसिला जारी है. 


यह भी पढ़ें:  Delhi Politics: दिल्ली की सियासी बाढ़ में कूदे आचार्य प्रमोद कृष्णम, अरविंद केजरीवाल का सपोर्ट करते हुए LG पर कसा तंज