'अरविंद केजरीवाल के गले में भगवा...', दिल्ली चुनाव को लेकर अनिल विज का AAP प्रमुख और राहुल गांधी पर बड़ा बयान
Anil Vij News: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले पार्टियों के बीच तीखी बयानबाजी तेज होती दिख रही है. इस कड़ी में हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने कांग्रस और आप पर निशाना साधा है.
Anil Vij Latest News: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. इस कड़ी में हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जब अरविंद केजरीवाल के गले में भगवा दुपट्टा और राहुल गांधी के गले में जनेऊ नजर आने लगे, तो समझ लेना चाहिए कि चुनाव नजदीक हैं.
विज ने यह टिप्पणी करते हुए इन नेताओं पर चुनावी मौकों पर दिखावटी आचरण करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "कुछ नेता धर्म और सांस्कृतिक प्रतीकों का इस्तेमाल केवल चुनावों के दौरान जनता को प्रभावित करने के लिए करते हैं. यह उनकी राजनीतिक रणनीति का हिस्सा है."
अनिल विज के बयान पर कांग्रेस और 'आप' ने दिया जवाब
इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. आम आदमी पार्टी ने विज की टिप्पणी को खारिज करते हुए कहा कि यह उनका ध्यान भटकाने का प्रयास है. पार्टी की ओर से कहा गया, "अरविंद केजरीवाल हमेशा से धर्मनिरपेक्षता और विकास के एजेंडे पर काम करते हैं. यह आरोप पूरी तरह आधारहीन है."
कांग्रेस ने भी विज के बयान पर पलटवार किया. पार्टी की ओर से कहा गया, "राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा से लेकर हर क्षेत्र में देश के लोगों को जोड़ने का काम कर रहे हैं. इस तरह की बयानबाजी केवल ध्यान भटकाने के लिए की जा रही है."
चुनाव में इस बयान का कितना पड़ेगा असर?
दिल्ली में चुनाव का माहौल गरम होता जा रहा है और इस तरह के बयानों से यह साफ है कि सभी दलों ने अपनी राजनीतिक रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. अब देखना होगा कि जनता इन बयानों पर क्या प्रतिक्रिया देती है और चुनावी नतीजों पर इसका क्या असर पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: हरियाणा और पंजाब में कड़ाके की सर्दी, नारनौल और बठिंडा में सबसे कम रहा तापमान