Haryana Home Minister on Rahul Gandhi: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) निकाल रहे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर कटाक्ष किया है. आपको बता दें कि शुरुआत से भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल गांधी बीजेपी के निशाने पर हैं. भारत जोड़ो यात्रा के केंद्र में राहुल गांधी की टी-शर्ट आ गई है. बीजेपी टी-शर्ट की आड़ में बयानों के तीर चलाने लगी है. राहुल गांधी भी केंद्र की मोदी सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. 


हरियाणा के गृह मंत्री ने राहुल गांधी पर कसा तंज


गृह मंत्री अनिल विज ने ट्विटर पर लिखा कि राहुल गांधी को ठंड में टी शर्ट पहनाकर कांग्रेस ये साबित करना चाहती है कि राहुल गांधी अब बच्चा नहीं रहा बल्कि बड़ा हो गया है. उन्होंने कहा कि मेकअप बदलकर रामलीला में कलाकार बदले जा सकते हैं लेकिन वास्तविक जिंदगी में नहीं. अनिल विज ने कांग्रेस (Congress) को सलाह दी है कि भारत जोड़ने से पहले पार्टी को जोड़ना चाहिए.






कुरुक्षेत्र पहुंचा भारत जोड़ो यात्रा का काफिला 


राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा रविवार शाम को धर्मनगरी कुरुक्षेत्र पहुंची. कुरुक्षेत्र में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा समाज में फैलाई जा रही नफरत, भय, बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि पैदल मार्च तपस्या और आत्म-चिंतन के लिए है. राहुल गांधी ने बीजेपी (BJP) औऱ आरएसएस (RSS) को आड़े हाथों लिया. आपको बता दें कि सात सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा का समापन श्रीनगर में होगा. 30 जनवरी को श्रीनगर में राहुल गांधी राष्ट्रीय ध्वज फहराकर भारत जोड़ो यात्रा को समाप्त करने का एलान करेंगे.


Delhi Police: दिल्ली की जेलों में तैनात कई पुलिस अधिकरियों का सामूहिक तबादला, 19 DSP - 30 ASP ट्रांसफर