हरियाणा (Haryana) के पलवल (Palwal) में मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है.यहां की एक कंपनी के कर्मचारी के साथ ठेकेदार और उसके साथियों ने बरबरता की. आरोप है कि कर्मचारी ने जब वेतन (Salary) की मांग की तो एक कंपनी के एक ठेकेदार और उसके साथियों ने उसके प्राइवेट पार्ट में प्रेशर से हवा भर कर उसकी जान लेने की कोशिश की. कर्मचारी के साथ मारपीट भी की गई.पीड़ित का आरोप है कि ऐसा कंपनी के मालिक के इशारे पर हुआ. गदपुरी थाना पुलिस ने कंपनी मालिक और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
कहां और कब हुई यह घटना
गदपुरी थाना पुलिस के मुताबिक एक व्यक्ति ने शिकायत दी है कि उसका भाई पृथला गांव के पास स्थित जेपी पंचिंग कंपनी में नौकरी करता है. उसके भाई ने उसे बताया था कि वेतन को लेकर ठेकेदार अजीम खान,एचआर प्रमुख देवेंद्र कौशिक और कर्मचारी इंद्राज उसे परेशान करते हैं. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हैं.
शिकायत करने वाले का कहना है कि 24 अगस्त को उसका भाई ड्यूटी करने कंपनी में गया था.उस दिन देर शाम उसे सूचना मिली कि उसके भाई के साथ कंपनी में मारपीट की गई है. उसने बताया कि एयर प्रेशर से उसके भाई के प्राइवेट पार्ट में हवा भरकर जान से मारने का प्रयास किया गया है. इससे उसकी तबीयत अधिक खराब हो गई. उसे ईएसआई अस्पताल फरीदाबाद ले जाया गया है.
पीड़ित के भाई ने क्या आरोप लगाया है
यह सूचना पाकर वह अस्पताल पहुंचा. वहां उसका भाई इमरजेंसी में भर्ती था. उसकी हालात नाजुक होने के कारण उसे पार्क अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. रास्ते में उसके भाई ने उसे बताया कि कंपनी मालिक नरेश अग्रवाल की मिलीभगत से इंद्राज नाम के एक कर्मचारी ने एयर प्रेशर से हवा भरकर मुझे जान से मारने की कोशिश की. उस समय मौके पर ठेकेदार अजीम खान और एचआर हेड देवेंद्र भी मौजूद थे.
पुलिस ने पीडित के भाई की शिकायत पर कंपनी मालिक नरेश अग्रवाल,ठेकेदार अजीम खान, देवेंद्र कौशिक और इंद्राज के खिलाफ हत्या के प्रयास और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है.
यह भी पढ़ें