Panipat News: पानीपत के सिविल अस्पताल में बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां सिविल अस्पतालों में मरीजों और उनके अटेंडेंट को परोसे जाने वाले खाने में छिपकली मिली. छिपकली मिलने से थर्ड फ्लोर पर मरीजों और उनके अटेंडेंट्स में हड़कंप मच गया और जिन लोगों ने वहां खाना खाया उनको उल्टी लगने लगी. वहीं एक मरीज के साथ आए 10 साल के बच्चे को इतनी उल्टी लगी कि उसे तुरंत प्रभाव से इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराना पड़ा. सूचना मिलते ही पीएमएस समेत डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. 


थर्ड फ्लोर पर डेंगू वार्ड में भर्ती महिला मरीज ने बताया कि पिछली रात ही उनको खून चढ़ा था लेकिन छिपकली वाला खाना खाने से उनको लगातार उल्टियां हुई जिससे उनकी हालत एकदम से खराब हो गई थी फिलहाल उनकी तबीयत ठीक है. वहीं 80 साल की बुजुर्ग महिला जिनके पेट में दिक्कत होने की वजह से एडमिट करवाया गया था, उनके साथ पहुंची अटेंडेंट कोमल ने बताया कि उन्होंने खाना खाया था. खाने में छिपकली मिली जिसकी वजह से उनको भी कई बार उल्टियां हुईं.


वही पीएमओ संजीव ग्रोवर ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि खाने में छिपकली मिलने की सूचना मिली थी. जैसे ही वह मौके पर पहुंचे उन्होंने मरीजों का हाल जाना. सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि फिलहाल एनजीओ द्वारा सर्व किए जाने वाले खाने को बंद कर दिया है. जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती. जांच पूरी होने के बाद फैसला लिया जाएगा कि खाना सर्व किया जाएगा या नहीं. खाने में छिपकली मिलने की सूचना के बाद जहां पर यह खाना बना हुआ था उस रसोई में भी कर्मचारी साफ सफाई करते नजर आए.


Haryana News: सोनीपत में पराली जलाने के चलते दो किसानों पर लगा जुर्माना, सैटेलाइट कैमरे से मिली सूचना


Delhi Air Pollution: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का सुझाव- NCR में भी 'वर्क फ्रॉम होम' लागू किया जाए