हरियाणा की बीजेपी (BJP) और जेजेपी (JJP) सरकार का मंगलवार को विस्तार किया जाएगा. इस विस्तार में बीजेपी और जेजेपी के एक-एक विधायक को मंत्री बनाया जा सकता है. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय राजभवन में शाम 4 बजे आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. यह मनोहर लाल खट्टर की कैबिनेट का पहला विस्तार है. इस समय खट्टर (Manohar Lal Khattar) की कैबिनेट में केवल दो ही मंत्रियों की जगह खाली है. 


कौन बन सकते हैं मंत्री


मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने 27 अक्तूबर 2019 को शपथ ली थी. अब 2 साल 2 महीने और एक दिन बाद खट्टर की कैबिनेट में दो नए मंत्री शामिल किए जाएंगे. सूचना और जनसंपर्क विभाग ने सोमवार दोपहर मंत्रिमंडल विस्तार की जनकारी तो दी. लेकिन मंत्रियों के नाम सार्वजनिक नहीं किए हैं. 






जेजेपी की ओर से देवेंद्र बबली का नाम तय माना जा रहा है. वहीं बीजेपी की ओर से डॉक्टर कमल गुप्त के आलावा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्त, पलवल के विधायक दीपक मंगला और नांगल चौधरी से विधायक अभय सिंह यादव और दूड़ा राम का नाम भी चर्चा में है.


क्या बदलेंगे मंत्रियों के विभाग


ऐसी खबरें हैं कि नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण के साथ ही अन्य मंत्रियों के विभागों में फेरबदल किया जाएगा. बीजेपी कोटे के मंत्रियों के विभाग बदले जा सकते हैं. जननायक जनता पार्टी के कोटे से मंत्री बनने वाले को दुष्यंत चौटाला के पास मौजूद विभाग में से ही कोई विभाग दिया जा सकता है. 


हरियाणा विधानसभा के 2019 के चुनाव में बीजेपी ने 90 सीटों वाली विधानसभा में 40 सीटें जीती थीं. वहीं उसके साथ सरकार में शामिल जेजेपी ने 10 सीटें जीती थीं. हरियाणा सरकार में मनोहर लाल खट्टर और दुष्यंत चौटाला के अलावा 10 और मंत्री हैं.