Haryana News: धान की फसल के अवशेष (पराली) में आग लगाने पर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा सोनीपत के दो गांवों में दो किसानों पर साढ़े 7 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा सैटेलाइट कैमरे से मिली सूचना के आधार पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई को रविवार को अंजाम दिया गया. विभागीय अधिकारियों को सैटेलाइट कैमरे से सूचना मिली कि मुंडलाना खंड के गांव जागसी और भादौटी खास में खेतों में धान की पराली जलाई गई है.


अधिकारी जांच करने पहुंचे 
अधिकारी ने बताया कि सूचना के आधार पर विभाग के सहायक तकनीकी प्रबंधक मुकेश गांव जागसी में और सुपरवाइजर संदीप गांव भादौटी खास में जांच करने के लिए पहुंचे. जांच में गांव जागसी में एक किसान द्वारा अलग-अलग स्थानों पर दो एकड़ में पराली जलाई गई थी और गांव भादौटी खास में एक किसान द्वारा एक एकड़ की पराली जलाई गई थी.


किसानों को समझाया गया
विभागीय कर्मचारियों ने गांव जागसी में किसान पर पांच हजार रुपये और भादौटी खास में किसान पर 2500 रुपये जुर्माना लगा दिया. विभाग के कर्मचारियों ने किसानों को समझाया कि फसलों के अवशेष जलाना कानूनी रूप से दंडनीय है. किसान धान की पराली सहित अन्य फसलों के अवशेष न जलाएं. बता दें कि दिल्ली एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में वायु प्रदूषण का खतरा बहुत बढ़ गया है. इसके वजह से राष्ट्रीय राजधानी में स्कूल तक बंद कर दिए गए हैं. प्रदूषण का मुख्य कारण आसपास के राज्यों में पराली जलाना बताया जा रहा है.


ये भी पढ़ें: 


Delhi Pollution: कोर्ट से फटकार के बाद प्रदूषण पर कंट्रोल के लिए दिल्ली सरकार ने क्या-क्या फैसले लिए?


Rajasthan Cabinet Expansion: क्या अशोक गहलोत कैबिनेट का विस्तार राज्य सभा चुनाव तक के लिए टल सकता है?