Haryana Nuh Clash: नूंह हिंसा को लेकर कपिल सिब्बल ने जनता से पूछे 3 सवाल, ट्विटर पर करने लगे ट्रेंड
Kapil sibal Reaction On Nuh Violence: सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने अपने ट्वीट में कहा है कि ये सवाल हमें सामूहिक रूप से वीएचपी और बजरंग दल से पूछने की जरूरत है.
Delhi News: हरियाणा के मेवात जिले के नूंह में हिंसा भड़कने के 3 दिन बाद देश के चर्चित अधिवक्ता और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि नूंह हिंसा को लेकर सभी को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल से सवाल पूछने की जरूरत है? उन्होंने अपने ट्वीट में इस बात का भी जिक्र किया है कि ये सवाल हमें सामूहिक रूप से दोनों संगठनों के नेताओं से पूछने की जरूरत है.
ये हैं कपिल सिब्बल के तीन सवाल :
1. क्या विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल सांप्रदायिक हिंसा के एक समान फैक्टर हैं?
2. भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व के शीर्ष अधिकारी सांप्रदायिक नरसंहार के ऐसे कृत्यों पर चुप क्यों रहते हैं?
3. इससे किसे लाभ होता है?
दोषियों की पहचान जारी, 45 FIR
इससे आगे कपिल सिब्बल ने लिखा है कि इस तीनों सवालों का जवाब आप और वे बखूबी जानते हैं! बता दें कि नूंह हिंसा को लेकर पुलिस की आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. हरियाणा पुलिस इस घटना के षड्यंत्रकारियों की पहचान करने के काम में जुटी है. अभी तक 45 लोगों के खिलाफ नूंह, पलवल, गुरुग्राम और फरीदाबाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. चौंकाने वाली बात यह है कि किसी भी एफआईआर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का कोई भी कार्यकर्त्ता शामिल नहीं है. हिंसा की घटना के तीन दिन बाद नूंह, गुरुग्राम, फरीदाबाद और पलवल जिले में भारी पुलिस फोर्स तैनात किए गए हैं. हरियाणा पुलिस की 30 और पैरामिलिट्री फोर्स की 20 कंपनियों को सुरक्षा के लिहाज से तैनात किया गया है.
अभी तक 137 गिरफ्तार
इस मामले में अभी तक 137 लोगों की गिरफ्तारियां पुलिस ने की है. नूंह हिंसा के 116 आरोपियों को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. हरियाणा पुलिस नूंह हिंसा की साजिश का पर्दाफाश करने में भी जुटी है. मेवात के नूंह हिंसा में अभी तक 6 लोगों की मौत हुई है. इनमें 2 होम गार्ड के जवान और 4 अन्य आम नागरिक हैं. मरने वालों में एक बजरंग दल का कार्यकर्ता भी शामिल है.