Delhi News: हरियाणा के मेवात जिले के नूंह में भड़की हिंसा (Nuh Communal Clash) के बाद अब देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) पर भी उसका असर दिखाई देने लगा है. नूंह हिंसा के खिलाफ वीएचपी (VHP) ने आज देशव्यापी प्रदर्शन का आह्वान किया है. वहीं दिल्ली में वीएचपी और बजरंग दल (Bajrang Dal Protest) की 23 स्थानों पर प्रदर्शन करने की योजना है. वीचपी के मुताबिक विरोध प्रदर्शन का आयोजन बजरंग दल कर रहा है. दूसरी तरफ हरियाणा से लगे दिल्ली बॉर्डर वाले इलाकों के केंद्रीय एजेंसियों की सूचना के बाद दिल्ली पुलिस ने भी अपनी सतर्कता बढ़ा दी है. साथ ही पुलिसकर्मियों को अलर्ट मोड में रहने को कहा है. 


नूंह में हिंसक घटना के विरोध में बजरंग दल ने दिल्ली में 23 जगहों पर विरोध प्रदर्शन आयोजित करने की घोषणा की है. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि दिल्ली में किन-किन स्थानों पर बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन की योजना तैयार की है. विश्व हिंदू परिषद ने दावा किया है कि नूंह हिंसक घटना में बजरंग दल के दो कार्यकर्ताओं की मौत हुई है. वीएचपी ने मारे गए लोगों के परिजनों को एक-एक करोड़ की राशि देने की मांग की है. 


VHP ने कांग्रेस पर लगाया राजनीति करने का आरोप


दरअसल, दिल्ली से सटे हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद से तनाव का  माहौल है. नूंह की घटना को लेकर कहा जा रहा है कि यह हरियाणा पुलिस की चूक की वजह से हुई है. यह मामला अब राजनीतिक स्तर पर तूल पकड़ता जा रहा है. वीएचपी के महासचिव सुरेंद्र जैन ने कांग्रेस पर इन मामलों को हवा देने का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि हिंदू समाज कब तक चुप रहेगा, कब तक समाज के लोग सहते रहेंगे. उन्होंने कहा कि मेवात में महाभारत कालीन मंदिर हैं. ये मंदिर धार्मिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण हैं. यहां सावन के समय में जलाभिषेक किया जाता है. वहां जाना सौभाग्य की बात है.


Nuh Violence में पांच की मौत


बता दें कि हरियाणा के मेवात जिले के नूंह हिंसा में अभी तक 5 लोगों की मौत हुई है. इनमें 3 नागरिक शामिल हैं. इस घटना में हरियाणा पुलिस के दो जवान भी मारे गए हैं. नूंह हिसां में हरियाणा पुलिस ने 70 लोगों को हिरासत में लिया है. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने नूंह में उत्पन्न हालात पर आपात बैठक की है. उन्होंने कहा कि नूंह में जो कुछ भी घटना हुई है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है.



यह भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली BJP की नई टीम का एलान, सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को भी मिली जगह, पढ़ें पूरी लिस्ट