Haryana Crime: हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो (Haryana State Vigilance Bureau) ने फरीदाबाद नगर निगम (Faridabad Municipal Corporation) के एक अधिकारी और वक्फ बोर्ड (Waqf Board) के एक अधिकारी को अलग-अलग मामलों में कथित तौर पर रिश्वत (Bribe) लेते हुए गिरफ्तार किया है. एक आधिकारिक बयान में बुधवार को यह जानकारी दी गई. दोनों अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार रोधी कानून (Anti-Corruption Law) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
MCF का कर्मचारी 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
ब्यूरो के एक प्रवक्ता के मुताबिक, पहले मामले में फरीदाबाद नगर निगम में कर शाखा के लिपिक कन्हैया लाल को एक शिकायतकर्ता से संपत्ति कर 26 लाख रुपये से घटाकर सात लाख रुपये करने के एवज में 50,000 रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि लिपिक द्वारा रिश्वत मांगने के बाद फरीदाबाद के सेक्टर-32 निवासी शिकायतकर्ता ने सतर्कता ब्यूरो में शिकायत दर्ज करवाई. दल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए छापेमारी शुरू की और आरोपी अधिकारी को पैसे लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया.
भिवानी वक्फ बोर्ड का रेंट कलेक्टर 30 हजार की रिश्वत लेते धरा
प्रवक्ता ने बताया कि एक अन्य मामले में वक्फ बोर्ड भिवानी के किराया संग्राहक (रेंट कलेक्टर) नफीश अहमद को 30,000 रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि भिवानी के लोहारू निवासी एक शिकायतकर्ता ने ब्यूरो को बताया था कि अहमद एक जमीन के मुद्दे को सुलझाने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था. बोर्ड ने ज़मीन को उसे पट्टे पर दिया हुआ था. प्रवक्ता ने बताया कि सतर्कता विभाग के दल ने जाल बिछाकर आरोपी को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि दोनों मामलों में आगे की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें:
Haryana News: हरियाणा सरकार ने कैदियों के खाने का समय बदला, अब जेल में रात 7-8 बजे मिलेगा खाना
Chandigarh News: हरियाणा सरकार ने की अपराध पर नकेल कसने की तैयारी, अब सभी शहर होंगे CCTV के जद में