Delhi Latest News: दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने अवैध एजेंटों पर कार्रवाई करते हुए एक और बड़ी सफलता हासिल की है. खबर है कि आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने हरियाणा से एक एजेंट अवतार सिंह को गिरफ्तार किया है, जो लोगों को अवैध तरीके से विदेश भेजने का काम करता था. आरोपी एजेंट ने एक शख्स को पनामा भेजने के लिए किसी और का पासपोर्ट तैयार किया था.
डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार 20 नवंबर 2024 को एक शख्स विक्रमजीत मल्टानी के नाम से जारी पासपोर्ट के साथ पनामा से आईजीआई एयरपोर्ट पर पहुंचा. इमिग्रेशन क्लियरेंस के दौरान उसकी पहचान संदिग्ध पाई गई. उसके पासपोर्ट और अन्य दस्तावेजों की जांच की गई, तो पता चला कि उसका वास्तविक नाम गुरविंदर पाल सिंह है, जो हरियाणा के यमुनानगर का निवासी है. उसके यात्रा दस्तावेजों के रिकॉर्ड की जांच में पता चला कि वह फ्रांस जा रहा था. वो भी किसी और के पासपोर्ट पर.
प्रारंभिक जांच के बाद गुरविंदर पाल सिंह को आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया गया. इंडियन इम्मीग्रेशन के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
बेहतर जिंदगी के लिए गया था विदेश
आईजीआई पुलिस की पूछताछ में आरोपी गुरविंदर पाल सिंह ने बताया कि उसके कई रिश्तेदार-मित्र विदेश में रहकर अच्छी कमाई कर रहे थे. बेहतर जिंदगी जीने की चाह में उसने भी विदेश में जाने की योजना बनाई और वह एक एजेंट अवतार सिंह के संपर्क में आया. जिसने उसे 25 लाख रुपये में अवैध तरीके से विदेश भेजने का वादा किया.
डील की रकम की अदायगी के बाद आरोपी एजेंट ने जनवरी 2024 में उसका पासपोर्ट लिया और फिर उसके लिए कतर, फ्रांस और स्पेन की यात्रा का बंदोबस्त किया. स्पेन में उसका पासपोर्ट खो गया. जिसके बाद एजेंट अवतार सिंह ने उसके लिए किसी विक्रमजीत मुल्तानी के नाम के पासपोर्ट की व्यवस्था की और वह ब्राजील और कोलंबिया गया. आगे उस एजेंट ने अक्टूबर 2024 में उसके लिए पनामा में अवैध एंट्री की व्यवस्था की लेकिन वह पनामा में पकड़ा गया. जहां से डिपोर्ट कर उसे वापस इंडिया भेज दिया गया.
कुरुक्षेत्र में एजेंट को भी दबोचा
विक्रमजीत द्वारा किए गए खुलासे के आधार पर एसीपी आईजीआई एयरपोर्ट की देखरेख और एसएचओ सुशील गोयल के नेतृत्व में टीम का गठन कर आरोपी एजेंट की पकड़ के लिए लगाया गया. टीम ने लोकल इंटेलिजेंस और टेक्निकल सर्विलांस की सहायता से छापेमारी कर हरियाणा के कुरुक्षेत्र से आरोपी एजेंट को दबोच लिया. पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह स्वीकारते हुए यात्री से 25 लाख रुपये में विदेश भेजने की डील तय होने की बात बताई. इस मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई.
Delhi Election 2025: 'दिल्ली की बदहाली के लिए AAP...', वीरेंद्र सचदेवा का दावा