HPSC HCS 2024: हरियाणा सिविल सेवा परीक्षाओं को लेकर धारा 144 लागू, 11 फरवरी को दो सत्रों में होगा एग्जाम
HPSC HCS 2024: प्रारंभिक परीक्षा में दो पेपर होते हैं, दोनों में ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध है. प्रत्येक पेपर 100 अंकों का होता है और इसकी अवधि 2 घंटे होती है.
Gurugram News: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में हरियाणा लोक सेवा आयोग पंचकूला द्वारा हरियाणा सिविल सेवा व अन्य एलाइड सर्विस की परीक्षा 11 फरवरी को आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा को नकल रहित व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए जिलाधीश निशांत कुमार यादव ने परीक्षा केंद्र व उसके आसपास की 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लगाने के निर्देश दिए हैं.
आगामी रविवार (11 फरवरी) को होने वाले यह परीक्षा 2 सत्रों में करवाई जाएगी. पहले सत्र के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे व दूसरे सत्र के लिए दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे का समय निर्धारित किया गया है. जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों में परीक्षा केन्द्रों के चारों ओर की 100 मीटर की परिधि में 4 या इससे अधिक व्यक्तियों के इकट्ठे होने पर पूर्ण पाबंदी लगाई गई है.
परीक्षा केन्द्रों के नजदीक 200 मीटर क्षेत्र में होगी पाबंदी
इसके साथ साथ कोई भी व्यक्ति अपने साथ घातक हथियार जैसे शस्त्र, तलवार, लाठी, बरछा, कुल्हाड़ी, जेली, गंडासी, चाकू इत्यादि हथियार लेकर जाने पर सख्त पाबंदी रहेगी. इसके अलावा परीक्षा केन्द्रों के नजदीक 200 मीटर क्षेत्र में फोटोस्टेट की सभी दुकानें भी 11 फरवरी रविवार को सुबह 9 से शाम 6 बजे तक बंद रखने के भी आदेश जारी किए गए हैं.
एचपीएससी एचसीएस प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न
प्रारंभिक परीक्षा में दो पेपर होते हैं, दोनों में ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न होते हैं. प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध है. प्रत्येक पेपर 100 अंकों का होता है और इसकी अवधि 2 घंटे होती है. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक का जुर्माना लगाया जाता है. पेपर II पास करने के लिए न्यूनतम 33% अंक आवश्यक हैं. पेपर के विषय सामान्य अध्ययन (पेपर I) और सिविल सेवा एप्टीट्यूड टेस्ट (पेपर II) हैं, प्रत्येक 100 अंक का है.
राजेश यादव की रिपोर्ट.
ये भी पढ़ें: दिल्ली की कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को पेश होने का दिया आदेश, क्या बोले मुख्यमंत्री भगवंत मान?