Haryana News: जेल से बाहर आया राम रहीम, भारी सुरक्षा के बीच बागपत डेरे के लिए हुए रवाना, सिरसा जाने की अनुमति नहीं
Haryana News: हरियाणा सरकार ने राम रहीम को तीसरी बार पैरोल दी है. इससे पहले पंजाब विधानसभा से पहले और अब आदमपुर उप चुनाव से पहले बाबा को पैरोल दी गई है.
![Haryana News: जेल से बाहर आया राम रहीम, भारी सुरक्षा के बीच बागपत डेरे के लिए हुए रवाना, सिरसा जाने की अनुमति नहीं Haryana: Ram Rahim came out of jail, left for Baghpat Dera amidst heavy security ann Haryana News: जेल से बाहर आया राम रहीम, भारी सुरक्षा के बीच बागपत डेरे के लिए हुए रवाना, सिरसा जाने की अनुमति नहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/15/d8883b04a8e86601b36c31e418bd51441665807443242371_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ram Rahim Get Parole: हरियाणा सरकार एक बार फिर डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Ram Rahim) पर मेहरबान हुई है. सरकार ने बाबा की 40 दिन की पैरोल (Parole) मंजूर की है. सरकार ने 12 अक्टूबर को राम रहीम की पैरोल मंजूरी के ऑर्डर जारी किए. राम रहीम जेल से बाहर निकल आया है और वह भारी पुलिस सुरक्षा के बीच बागपत डेरे के लिए रवाना हुआ है. बता दें कि राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में दो साध्वियों के यौन शोषण मामले में 20 साल और दो हत्याओं के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहा है.
बता दें कि इससे पहले सरकार दो बार राम रहीम की पैरोल मंजूर कर चुकी है. फरवरी में पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले और अब आदमपुर उप चुनाव से पहले बाबा को जेल से बाहर निकाला गया है. हालांकि काफी अरसे से राम रहीम की पैरोल का विरोध किया जा रहा है और लगातार इस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी चुनावी फायदा उठाने के लिए बार-बार राम रहीम को राहत दे रही है.
सिरसा जाने की नहीं मिली अनुमति
इस बार बताया जा रहा है कि राम रहीम ने डेरा सच्चा सौदा सिरसा जाने की अनुमति मांगी थी, लेकिन सरकार की तरफ से यह अर्जी खारिज कर दी गई और विकल्प के तौर पर राम रहीम की तरफ से राजस्थान के आश्रम का भी हवाला दिया गया था, शायद उसे भी मंजूर नहीं किया गया. सुबह 6:55 पर राम रहीम का काफिला सुनारिया जेल परिसर से बाहर निकला. दो गाड़ियों में उनके नजदीकी लोग उन्हें लेने पहुंचे थे.
गुरमीत राम रहीम को लेने के लिए 2 गाड़ियां पहुंची थीं, जिसमें उनके नजदीकी लोग शामिल थे. बताया जा रहा है कि उनकी मुंह बोली बेटी हनीप्रीत भी उन्हें लेने के लिए आई थी. अब राम रहीम बागपत डेरे में किस तरह से रहेंगे, अपने समर्थकों से मिल पाएंगे या नहीं? प्रवचन दे सकते हैं या नहीं ? यह आने वाला वक्त बताएगा, लेकिन पिछली बार उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए अपनी संगत को संबोधित किया था.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)