Haryana Corona Update: कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर सरकार ने पाबंदियों में संसोधन किया है. सरकार की इन पाबंदियों के अनुसार अब जिम और स्पा 50 फीसदी क्षमता के साथ ही खुलेंगे. इसके अलावा शराब की दुकानें अब रात 10 बजे तक ही खुली रहेंगी.
मंगलवार का कोरोना अपडेट
- हरियाणा सरकार के ओर से राज्य में 'महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा' को 28 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया है. ये फैसला राज्य सरकार द्वारा बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए लिया गया है.
- हरियाणा में मंगलवार को 8,388 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 57,277 हो गई है.
- राज्य में मंगलवार को कोरोना से आठ लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद कुल मरने वालों का आंकड़ा 10,124 हो गया है.
- वहीं राज्य में संक्रमण दर 21.30 फीसदी पहुंच गई है. ऐसे में राज्य सरकार ने पाबंदियों को और सख्त करने के निर्देश जारी किए हैं.
इन जिलों का अपडेट
मंगलवार तक दिल्ली में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के 208 नए मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 207 मरीज संक्रमित होने बाद ठीक हो गए हैं. हरियाणा में मंगलवार शाम तक रिकवरी रेट 92.2 फीसदी पर आ गई है. जबकि राज्य में कोरोना से मरने वालों कर दर 1.17 फीसदी हो चुकी है. राज्य में मंगलवार को 8,388 नए कोरोना के मामलों में से सबसे ज्यादा 3,141 मामले गुरुग्राम में सामने आए हैं. इसके बाद फरिदाबाद में 1,136 नए मामले सामने आए हैं. वहीं हिसार में 246, सोनीपथ में 326, करनाल में 484, पानीपथ में 253, पंचकुला में 416, सिरसा में 163, रोहतक में 275, यमुनानगर में 298, भिवानी में 118, कुरुक्षेत्र में 165, महेंद्रगढ़ में 105 और जिंद में 118 नए मामले सामने आए हैं.
ये भी पढ़ें-