Gurugram News: हरियाणा के IAS अफसरों को सशक्त बनाने के लिए सेमिनार, मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कही ये बड़ी बात
Gurugram News: गुरुग्राम में हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान के एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें हरियाणा के IAS अफसरों को सशक्त बनाने के लिए उनसे चर्चा की गई.
Haryana News: हरियाणा के आईएएस अधिकारियों को करियर में उन्नति के लिए आवश्यक विविध पहलुओं की व्यापक जानकारी के लिए शनिवार को गुरुग्राम स्थित हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन हुआ. इस सेमिनार में भारत सरकार/पीएसयू बनाम राज्य सरकार में काम करना, बहुराष्ट्रीय संस्थानों/निजी क्षेत्र व विदेशी अध्ययन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेषज्ञों व वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने अनुभव साझा किए और विषय से संबंधित आवश्यक जानकारी दी.
मुख्य सचिव संजीव कौशल ने किया सेमिनार का शुभारंभ
हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने सेमिनार का शुभारंभ किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस सेमिनार का उद्देश्य आईएएस अधिकारियों के लिए करियर उन्नति के बहुमुखी आयामों में मूल्यवान अंतर्दृष्टि प्रदान करना और गहन चर्चा को बढ़ावा देना है. इस सेमिनार में विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित वक्ताओं और विशेषज्ञों के साथ भागीदारी करने से प्रतिभागियों को करियर से जुड़ी चुनौतियों और अवसरों पर व्यापक दृष्टिकोण प्राप्त होगा. उन्होंने अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण के महत्व पर बल देते हुए कहा कि यह अधिकारियों को उनकी सेवा के दौरान निभाई जाने वाली विविध भूमिकाओं के लिए तैयार करता है.
आवश्यक ज्ञान, कौशल के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रमों का विशेष योगदान
मुख्य सचिव ने कहा कि विभिन्न प्रशासनिक पदों पर प्रभावी ढंग से सेवा करने और राज्य और राष्ट्र के विकास में योगदान देने के लिए आवश्यक ज्ञान, कौशल और मूल्यों से अवगत कराने में प्रशिक्षण कार्यक्रमों का विशेष योगदान रहता है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी. उमाशंकर, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, अनुराग रस्तोगी, पावर यूटिलिटीज के अध्यक्ष पीके दास, पूर्व राजस्व सचिव तरुण बजाज ने राज्य सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार में विभिन्न क्षमताओं में काम करने के दौरान अपने अनुभव सांझा किए.
आईएएस अधिकारियों को बताया कैसे लाए दक्षता में सुधार
पूर्व आईएएस एवं बिजली निगमों के अध्यक्ष पीके दास, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष पूर्व आईएएस पी राघवेंद्र राव, पूर्व आईएएस एम रामशेखर और राम कुमार रामकृष्णन ने भी सेमिनार को संबोधित किया. सभी वक्ताओं ने सेमिनार में पहुंचे आईएएस अधिकारियों को बताया कि वे अपनी दक्षता में कैसे सुधार ला सकते हैं. उन्होंने केंद्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और राज्य सरकार के भीतर भूमिकाओं और जिम्मेदारियों की जटिलताओं पर भी चर्चा की. वक्ताओं ने आईएएस अधिकारियों के लिए प्रत्येक क्षेत्र द्वारा प्रस्तुत अद्वितीय चुनौतियों और अवसरों के बारे में भी बात की.
यह भी पढ़ें: Gurugram: बीजेपी जिला अध्यक्ष कमल यादव बोले- 'चुनावों के लिए हम तैयार, फिर बनेगी सरकार'