Gurugram Crime News: हरियाणा के हिसार में हुई जेजेपी नेता व महिंद्रा शोरूम के मालिक रवींद्र सैनी की हत्या के लिए हथियार मुहैया कराने वाला मुख्य आरोपी रोहित को एसटीएफ ने थाईलैंड में गिरफ्तार करने के बाद भारत वापस ले लाई है. इस मामले में साजिशकर्ता काला खैरमपुरिया पहले ही गिरफ्तार हो चुका है.


हिसार में महिंद्रा शोरूम के मालिक रवींद्र सैनी की हत्या करवाने वाले राकेश उर्फ काला खैरमपुरिया विदेश में रहकर अपना गैंग चला रहा था. इसी गैंग से रोहित जुड़ा है. आरोपी रोहित हिसार में वारदात को अंजाम देने के बाद थाईलैंड चला गया था और खैरमपुरिया के साथ रहता था. इस मामले में काला खैरमपुरिया को हरियाणा एसटीएफ ने पहले ही थाईलैंड से गिरफ्तार कर लिया था. उसे भी एसटीएफ विदेश से लेकर आई थी. खैरमपुरिया इन दिनों पुलिस रिमांड पर है.


पांच करोड़ की मांगी थी फिरौती 


हरियाणा एसटीएफ आरोपी रोहित को बैंगलोर एयरपोर्ट पर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आज सुबह दिल्ली एयरपोर्ट ले आई. बता दें कि हिसार में महिंद्रा शोरूम के मालिक पर कुछ दिन पहले तीन मोटरसाइकिल पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी. इससे पहले महिंद्रा शोरूम के मालिक से काला खेरामपुरिया हिमांशु भाऊ के नाम पर पांच करोड़ की फिरौती मांगी थी. फिरौती की रकम न देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी जा रही थी.


एसटीएफ को सौंपी गई थी जांच


इस मामले में हिसार पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 307, 387, 506 के तहत सिटी थाना हिसार में मामला दर्ज किया था. तभी से पुलिस खैरमपुरिया और रोहित की तलाश में जुटी थी. 


एसटीएफ के डीएसपी प्रीतपाल सांगवान ने बताया की इस मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच एसटीएफ हरियाणा को सौंपी गई थी, जिसमें एसटीएफ हरियाणा ने कानूनी प्रक्रिया के तहत काला खैरमपुरिया को विदेश के लाने के बाद गिरफ्तार कर लिया, जो अभी भी पुलिस रिमांड पर है. एसटीएफ के डीएसपी प्रीतपाल सांगवान ने बताया कि आरोपी रोहित को हिसार की जिला अदालत में पेश किया जाएगा. 


(राजेश यादव की रिपोर्ट)


दिल्ली में छात्रों का विरोध प्रदर्शन, ओल्ड राजेंद्र नगर की कोचिंग में पानी घुसने से तीन छात्रों की मौत