(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haryana: मंत्री मूलचंद शर्मा ने CM खट्टर की तारीफों के बांधे पुल, बोले- आने वाला समय स्वर्णिम काल होगा
Gurugram News: हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बादशाहपुर विधानसभा के एक गांव में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मनोहर लाल की अगुवाई में हुए विकास कार्यों पर जनता ने मुहर लगाई है.
Gurugram News: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में हरियाणा के परिवहन एवं उच्चतर शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा ने बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव में आयोजित जन संवाद के दौरान कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अगुवाई में हुए विकास कार्यों पर जनता ने मुहर लगाई है. इसके साथ-साथ मूलचंद शर्मा ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री के कुशल मार्गदर्शन में विकास की दृष्टि से प्रदेश का आने वाला समय स्वर्णिम काल होगा.
बिना भेदभाव के कराए जा कार्य
उन्होंने कहा कि अंत्योदय उत्थान के लक्ष्य व सबका साथ सबका विकास की विचारधारा के साथ समूचे हरियाणा प्रदेश में बिना भेदभाव के समान रूप से प्रत्येक क्षेत्र में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं. नागरिकों की समस्याओं व मांगों का समाधान सुनिश्चित करना सरकार की पहली प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत काल मे समाज के प्रत्येक वर्ग को सरकारी सेवाओं का लाभ देने के लिए सरकार पूरी ईमानदारी व निर्धारित लक्ष्यों के तहत आगे बढ़ रही है.
परिवहन मंत्री ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां
जन संवाद कार्यक्रम में सरकार की प्राथमिकताएं गिनाते हुए परिवहन मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में गरीब परिवारों के आर्थिक उत्थान के लिए निरन्तर कल्याणकारी योजनाओं को पूरी गंभीरता के साथ धरातल पर उतारा जा रहा है. यह कार्य फैमिली आईडी की वजह से संभव हो पाया है. पीपीपी की वजह से आज घर बैठे लोगों की पेंशन बन रही हैं और अनेक काम हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के पारदर्शी शासन के विजन ने पुराने सिस्टम को बदलकर लीकेज रोकी है. पिछले नौ वर्षो में नौकरियों से लेकर सरकारी सेवाओं व सुविधाओ में पात्र व्यक्तियों को निर्धारित समयावधि में उनके हिस्से का लाभ प्रदान किया जा रहा है. राज्य सरकार ने आयुष्मान और चिरायु हरियाणा के माध्यम से 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी है.
बीजेपी ने पूरे किये वादे- मूलचंद शर्मा
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने आमजन को आश्वस्त करते हुए कहा कि जनता से किए गए वादों और घोषणाओं को निर्धारित समयावधि में पूरा किया जाएगा. परिवहन मंत्री ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में वैश्विक पटल पर देश की बढ़ती ख्याति का जिक्र करते हुए कहा कि वर्ष 2014 से 2023 के बीच देश के मान सम्मान में एक अभूतपूर्व बढ़ोतरी हुई है. अब भारत से बाहर जाने प्रत्येक भारतीय को सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गांवों में किए जा रहे जन संवाद कार्यक्रम आमजन के लिए बेहद कल्याणकारी व मददगार साबित हो रहे हैं.