Watch: लाखों की कार से फूलों के गमले की चोरी, वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन बोला- एक्शन होगा
Gurugram Flower Pots Video: गुरुग्राम में शंकर चौक के पास जी20 सम्मेलन के लिए फूलों के गमलों को रखा गया है. यहां दो शख्स लाखों की गाड़ी से पहुंचते हैं और फूलों के गमले को चोरी करते हैं.
![Watch: लाखों की कार से फूलों के गमले की चोरी, वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन बोला- एक्शन होगा Haryana Two Men allegedly Stealing Flower Pots Set up for G20 Event Gurugram Watch Video Watch: लाखों की कार से फूलों के गमले की चोरी, वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन बोला- एक्शन होगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/28/a3a513c3737817a255813ed2570faa031677579133758367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gurugram Viral Video: देश में जी20 समिट (G20 Summit) हो रहा है. इसे लेकर अलग-अलग शहरों में कार्यक्रम का आयजोन हो रहा है. कार्यक्रम से पहले शहरों की खूबसरती को बढ़ाने के लिए कई काम किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भी जी20 समिट को लेकर सौंदर्यीकरण का काम हो रहा है. गुरुग्राम में सौंदर्यीकरण के काम के लिए फूलों के गमले रखे गए हैं. अब इसी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो शख्स फूलों के गमले को कथित तौर पर चोरी करके लाखों की गाड़ी में रखते दिख रहे हैं.
मामला गुरुग्राम के शंकर चौक के पास का है, जहां जी20 सम्मेलन के लिए फूलों के गमलों को रखा गया है. यहां दो शख्स लाखों की गाड़ी से पहुंचते हैं और फूलों के गमले को चोरी करते हैं. इस बीच ने चोरी का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. यह वीडिया अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है. इस मामले को लेकर गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी के संयुक्त सीईओ एसके चहल का बयान भी सामने आया है और उन्होंने कार्रवाई की बात कही है.
एक से चार मार्च तक होना है जी-20 समिट
एसके चहल ने कहा है, "यह हमारे संज्ञान में आया है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी." इस बीच वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग दोनों ही शख्स को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. बता दें क गुरुग्राम में एक से चार मार्च तक जी20 समिट का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में 39 देशों के प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है.
समिट में इन मुद्दों पर होगी चर्चा
इस दौरान वे अपने देशों में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए उठाए गए कदमों पर चर्चा करेंगे और यह बताएंगे कि ये कदम भ्रष्टाचार को रोकने में किस हद तक सफल रहे और क्या किए जाने की आवश्यकता है. वे अपने देशों में अपनाए जाने वाले सुशासन संबंधी तरीकों को साझा करेंगे यानी जी20 देश एक-दूसरे के अनुभवों से सीखने की कोशिश करेंगे.
ये भी पढ़ें- Delhi Police Recruitment 2023: दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के 6000 पदों पर निकली भर्ती, फटाफट करें अप्लाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)