Haryana Weather Today: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR)से सटे हरियाणा (Haryana) में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. हरियाणा के नारनौल (Narnaul) में न्यूनतम तापमान 4.6 और भिवानी (Bhiwani) में 4.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. पश्चिमी विक्षोभ अभी भी उत्तरी पहाड़ों पर घूम रहा है. जल्द ही एक और पश्चिमी विक्षोभ 10 तारीख की शाम के आसपास आने की संभावना है. यह लगभग 4 दिनों तक रहेगी.


यहां छाए रहेंगे बादल
Skymetweather के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ 11 से 13 जनवरी के बीच उत्तरी पंजाब (North Punjab) और उत्तरी राजस्थान (North Rajasthan) पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र प्रेरित करेगा. शुष्क और ठंडे उत्तर-पश्चिमी से पूर्व हवाओं की ओर हवा के पैटर्न में उलटफेर रात के तापमान को बढ़ाएगा और लंबे समय तक चलने वाली शीत लहर की स्थिति को कम करेगा. साथ ही, इस अवधि के दौरान पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana), उत्तरी राजस्थान और दिल्ली (Delhi) में बादल छाए रहेंगे.


बारिश को लेकर क्या है अपडेट?
मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार हरियाणा के न्यूनतम तापमान में औसतन 1.3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है. मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन के अनुसार, 12 जनवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके असर से 12 और 13 जनवरी को हरियाणा के पंजाब से सटे इलाकों में हल्की बारिश और बाकी हिस्सों में बूंदबांदी की संभावना है.


पंजाब में कैसा है मौसम?
पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, जालंधर, कपूरथला, रोपड़, चंडीगढ़, मोहाली, करनाल, अंबाला, हिसार, कुरुक्षेत्र और पानीपत में 11 से 13 जनवरी के बीच, और 12 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. 'लोहड़ी' पर्व पर कुछ स्थानों पर हल्की फुहारें पड़ने की संभावना है. सप्ताह के अंत में कोहरे और शीतलहर की वापसी हो सकती है.


ये भी पढ़ें: Intercity Premium Bus: दिल्ली सरकार जल्द चलाएगी इंटरसिटी प्रीमियम बसें, यात्रियों को मिलने वाली है ये खास सुविधाएं