Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) परिसर से एक बार ​फिर नफरती मामला (Hate Story) सामने आया है. जानकारी के मुताबिक जेएनयू कैंपस (JNU Campus) की दीवारों पर विवादित नारे लिखे गए हैं. इस बात को लेकर छात्र संगठनों (JNU Student Union ) के नेताओं ने गहरी आपत्ति जताई है. बता दें कि जेएनयू में यह पहला मामला नहीं है. जेएनयू कैंपस से इस तरह के मामले समय-समय पर सुर्खियों में आते रहते हैं. 


नफरती पोस्टर पर कांग्रेस नेता का विवादित बयान  


जेएनयू में देश विरोधी नारे लिखे जाने को लेकर पूछे जाने पर कांग्रेस नेता रिटायर्ड कर्नल रोहित चौधरी ने दिया विवादित बयान दिया है. उन्होंने इस मसले पर कहा कि बहुत सी चीजें राज्य प्रायोजित होती हैं. व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी के दौर में दुष्प्रचार के लिए ये सब किया जाता है. 




ABVP ने जांच की मांग की


दूसरी तरफ जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय की दीवारों पर एक बार फिर विवादित पोस्टर लगने के बाद से तनाव का माहौल है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जेएनयू प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के जरिण एबीवीपी ने विवादित नारों के जांच की मांग की है. 


छवि खराब करने वालों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई


कुछ साल पहले स्वामी विवेकानंद की मूर्ति को भी भगवान जलेगा के नारे से रंग दिया गया था। इस तरह की शर्मनाक घटनाओं से जेएनयू का नाम खराब होता है. जेएनयू प्रशासन और सुरक्षा तंत्र को ऐसी घटनाओं पर अधिक प्रभावी ढंग से नजर रखनी चाहिए। न तो प्रशासन ने ऐसे किसी भी मामले में किसी बदमाश को सामने लाया है और न ही यह सुनिश्चित करने के लिए कोई एहतियाती कदम उठाया है. एबीवीपी ने इस मामले की जांच की मांग की है. जेएनयू के प्रमुख स्पॉट्स पर जल्द से जल्द सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं. आरोपियों के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन सख्त कार्रवाई करे. 


 


यह भी पढ़ें: Delhi: महिला सिपाही की हत्या के आरोप में पुलिस हेड कांस्टेबल ​गिरफ्तार, राज को छुपाने के लिए 2 साल से कर रहा था ये काम