Delhi News: बैंककर्मी ने मांगा चेक तो बैग से पिस्टल निकालकर कर दी फायरिंग, आरोपी गिरफ्तार
Firing in HDFC Bank: यह वारदात दिल्ली के मॉडल टाउन थाना इलाके में स्थित एचडीएफसी बैंक की ब्रांच में हुई. पुलिस ने आरोपी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है जिसकी पहचान राजा के रूप में हुई है.
Delhi Crime: राजधानी दिल्ली (Delhi) में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हो चुके हैं, इसकी बानगी देखने को मिली नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के मॉडल टाउन थाना इलाके (Model Town Police Station Area) में जहां मंगलवार (21 फरवरी) दोपहर तकरीबन ढाई बजे एक हथियारबंद लूटेरे ने एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के गुजरांवाला टाउन ब्रांच में फायरिंग कर बैंक से कैश लूटने की कोशिश की लेकिन समय पर किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी जिसके बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस ने आरोपी को हथियार सहित दबोच लिया.
पीसीआर कॉल से मिली थी सूचना
डीसीपी जितेंद मीणा ने बताया कि आज दोपहर 02:40 बजे किसी ने पीसीआर कॉल कर एक शख्स ने पुलिस को एचडीएफसी बैंक में फायरिंग किये जाने की सूचना दी थी जिस पर एएसआई गिरीश, हेड कॉन्स्टेबल रौशन और वरुण आलोक, जो इलाके में ही पेट्रोलिंग कर रहे थे, वो तुरंत ही मौके पर पहुंचे. उन्होंने सूझबूझ से काम लेते हुए उस हथियारबंद लूटेरे पर काबू पाते हुए उसके हथियार को जब्त कर लिया. डीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से 1 सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल सहित 2 मैगजीन, 7 जिंदा कारतूस और 5 खाली कारतूस बरामद किए गए हैं.
लूट की नीयत से वारदात को दिया अंजाम?
डीसीपी ने बताया कि आरोपी की पहचान राजा के रूप में हुई है. उन्होंने कहा कि आरोपी बैंक में पहुंचा और उसने कहा कि मुझे कैश निकलना है जिस पर बैंक कर्मी ने कहा कि उसके लिए चेक देना होगा. इसके बाद आरोपी ने नाटकीय अंदाज में बैग में हाथ डाला और पिस्टल निकाल कर 5 राउंड हवाई फायरिंग कर डाली. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर आगे की जांच में जुट गई है. आशंका है कि लूट की नीयत से ही इसने वारदात को अंजाम दिया था.
यह भी पढ़ें:
Delhi News: क्यों चर्चा में हैं 28 फरवरी को रिटायर होने जा रहीं दिल्ली पुलिस की ACP सुरिंदर जीत कौर?