एचडीएफसी लिमिटेड जरूरतमंद स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप लेकर आया है, जिसकी सहायता से वे अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं. ये स्कॉलरशिप सभी गरीब और जरूरतमंद स्टूडेंट्स के लिए है पर इसका लाभ विशेष तौर पर कोरोना महामारी के कारण आर्थिक रूप से डांवाडोल हुए कैंडिडेट्स उठा सकते हैं. ऐसे कैंडिडेट्स को अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ने की जरूरत नहीं क्योंकि एचडीएफसी की ‘बढ़ते कदम’ स्कॉलरशिप ऐसे ही स्टूडेंट्स की मदद के लिए है. जानते हैं इस स्कॉलरशिप के बारे में विस्तार से.
मेंटल हेल्थ सुधारने के लिए भी की जाएगी मदद –
इस स्कॉलरशिप के अंतर्गत कैंडिडेट्स को आर्थिक सहायता तो दी ही जाएगी साथ ही अगर इस महामारी के कारण उन्हें किसी प्रकार की मानसिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है तो उसकी काउंसलिंग भी की जाएगी. कैंडिडेट्स को इस स्कॉलरशिप के अंतर्गत मेंटल हेल्थ एंड वेलनेस काउंसलिंग, कैरियर काउंसलिंग और मेंटोरशिप आदि के बारे में भी बताया जाएगा.
इस स्कॉलरशिप में मुख्य रूप से कैंडिडेट्स के एकेडमिक एक्सपेंस कवर किए जाएंगे जैसे उनकी ट्यूशन फीस, हॉस्टल फीस, डेटा रिचार्ज, ऑनलाइन लर्निंग डिवाइसेस, बुक्स, स्टेशनरी वगैरह.
इन कक्षाओं के स्टूडेंट्स उठा सकते हैं लाभ –
इस स्कॉलरशिप का फायदा क्लास 9 से लेकर यूजी कोर्सेस तक में एडमिशन लेने वाले कैंडिडेट्स उठा सकते हैं. हर क्लास के लिए अलग से आवेदन फॉर्म दिया है जिसे भरना होगा. इसके तहत क्लास 9 से 12 के गांव के स्टूडेंट्स को 15000 रुपए और शहर के स्टूडेंट्स को 20,000 रुपए तक की सहायता दी जाएगी.
इसी प्रकार यूजी कोर्सेस के स्टूडेंट्स को 40,000 रुपए तक की सहायती मिलेगी और प्रोफेशनल कोर्सेस के लिए एक लाख रुपए तक की राशि दी जाएगी.
इस तारीख के पहले भरें फॉर्म –
इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने की शर्त ये है कि कैंडिडेट के परिवार की इनकम साल के 6 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए. साथ ही अंतिम तारीख के पहले फॉर्म भर दें. अंतिम तारीख है 15 फरवरी 2022.
विस्तार से जानने के लिए इन नंबरों पर फोन करें - 011-430-92248 (एक्सटेंसन- 270) (सोमवार से शुक्रवार - सुबह 10:00 बजे से शाम 6 बजे तक). इसके साथ ही इस लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: