Omicron Cases in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना और ओमिक्रोन के केस लगातार बढ़ते ही जा रहे है. इस बीच दिल्ली के स्वास्थय मंत्री सत्येंद्र जैन विधानसभा में बताया कि कोविड के लिए जिन 187 नए सैंपल की जांच हुई है उसमें से 152 ओमिक्रोन के केस है. उनका कहना है कि कोरोना के केसों में बढ़ोतरी इस नए स्वरूप की वजह से ही हुई है और भारत में ओमिक्रोन बाहर से आया. दिल्ली सरकार ने केंद्र से बार-बार उड़ानों पर रोक लगाने को कहा था लेकिन ऐसा नहीं किया गया. इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि दिल्ली में 30-31 दिसंबर को जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए सैंपल में से 84 प्रतिशत में कोरोना के नए वेरिएंट ‘ओमिक्रोन’ की पुष्टि हुई है.
अस्पतालों में नहीं है चिकित्सकों की कमी - सत्येंद्र जैन
वहीं सत्येंद्र जैन ने बीजेपी के नेता और विधायक ओ पी शर्मा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, दिल्ली औषधालयों, अस्पतालों और क्लीनिक में चिकित्सकों, नर्स, पराचिकित्सकों और गैर-चिकित्सा कर्मचारियों की कोई कमी नहीं है. इसके साथ ही सरकार ने खाली पड़े पदों की सूची भी जारी की है. जिनपर भर्ती के लिए सरकार कदम उठा रही है. उन्होंने बताया कि रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर संघ लोक सेवा आयोग और दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड को पत्र भेजे गए हैं.
विशेषज्ञों के 261 पद और जीडीएमओ 84 पद खाली
वहीं सरकारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य द्वारा संचालित चिकित्सा सुविधाओं में विशेषज्ञों के 1,236 स्वीकृत पद हैं और इनमें से 932 पदों पर नियमित कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है और 43 पदों पर संविदा कर्मचारी कार्यरत हैं जबकि 261 पद खाली पड़े हैं. जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (जीडीएमओ) के 1,357 स्वीकृत पद हैं, जिनमें से 1,219 पद भरे जा चुके हैं, जबकि 44 पदों पर संविदा कर्मचारी कार्यरत हैं. जीडीएमओ के 84 पद खाली पड़े हैं.
ये भी पढ़ें-