Delhi News:  दिल्ली के शराब नीति केस में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को ईडी ने एक और बड़ा झटका दिया है. सिसोदिया और उनकी पत्नी समेत कई आरोपियों की कुल 52 करोड़ की संपत्ति को ईडी ने कुर्क कर लिया है. जिसको लेकर आप नेता और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि ईडी को मनीष सिसोदिया के खिलाफ कुछ नहीं मिला है. 


‘ईडी के लिए खबर प्लांट करना शर्मनाक’ 
स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अगर करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार हुआ है तो उसमें से कुछ संपत्ति तो मनीष सिसोदिया के पास होनी चाहिए. स्वास्थ्य मंत्री ने दावा करते हुए कहा कि ईडी ने उन संपत्तियों को जब्त कर लिया है जिनका जिक्र मनीष सिसोदिया ने 2020 के चुनाव के दौरान अपने हलफनामे में किया था. ईडी के लिए यह खबर प्लांट करना बेहद शर्मनाक है.


केजरीवाल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
मनीष सिसोदिया पर ईडी की कार्रवाई को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की भी प्रतिक्रिया आई. उन्होंने ट्वीट कर पीएम मोदी पर घेरा. केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा- प्रधान मंत्री जी, जब आपको मनीष सिसोदिया के ख़िलाफ़ कुछ नहीं मिला तो आपने ED के ज़रिये मनीष को बदनाम करना चालू कर दिया?


‘पूरी संपत्ति एक नंबर की है’
आपकी ED शाम से टीवी चैनलों पर झूठी खबरें चलवा रही है कि मनीष सिसोदिया की 52 करोड़ की संपत्ति ज़ब्त की गई. ED ने असल में जो संपत्ति ज़ब्त की है, उसके काग़ज़ात ये रहे. टोटल 80 लाख की संपत्ति ज़ब्त की है, वो भी 2018 के पहले की, जब एक्साइज नीति बनी ही नहीं थी. पूरी संपत्ति एक नंबर की है. लोगों ने कभी सोचा नहीं था कि एक दिन ऐसा आएगा जब भारत जैसे महान देश का ऐसा प्रधान मंत्री मिलेगा जो इस तरह खुले आम झूठ बोलकर अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदियों को ख़त्म करने की कोशिश करेगा. असली भ्रष्टाचारी कौन हैं, ये आप भी जानते हैं. हिम्मत है तो उन्हें पकड़ कर दिखाइए. 


यह भी पढ़ें: Delhi: अब इस फिल्म को लेकर हुआ विवाद! हिंदू महासभा ने जताई आपत्ति, बैन करने की मांग की