Tajinder Bagga News: बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच ठनी हुई है. वहीं दिल्ली बीजेपी के नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा मामले में पंजाब पुलिस (Punjab Police) द्वारा पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी. फिलहाल इस मामले की सुनवाई टल गई है और अगली सुनवाई 10 मई को होगी.


दिल्ली पुलिस के वकील सत्य पाल जैन ने क्या कहा?


वहीं तेजिंदर बग्गा मामले में दिल्ली पुलिस के वकील सत्य पाल जैन ने कहा कि, “पंजाब सरकार द्वारा कल (पंजाब और हरियाणा HC में) एक याचिका दायर की गई थी.  मामले को मंगलवार, 10 मई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है क्योंकि यह एक अलग बेंच का मामला था. इसलिए, मामले की मंगलवार को फिर से सुनवाई होगी.”



बग्गा का मेडिकल कराया गया और कोर्ट में पेश किया गया था- एएसजी


भारत के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल सत्यपाल जैन ने कहा, “दिल्ली कोर्ट का सर्च वारंट दिल्ली पुलिस को मिलने के बाद, तेजिंदर बग्गा को पीपली के पास से उनको अपनी हिरासत में लिया था. कल शाम को उनको कोर्ट में पेश किया गया था. आज पंजाब सरकार ने दो आवेदन कोर्ट में दिए हैं जिसकी कॉपी हमारे पास आई हैं. इसकी भी सुनवाई मंगलवार को होगी.”



मंगलवार को आवेदन को लेकर दिया जाएगा जवाब- एएसजी


इसके साथ ही एएसजी ने आगे कहा कि, “ पंजाब सरकार ने आज औपचारिक रूप से कोई आवेदन दाखिल नहीं किया है, लेकिन हमें 2 एप्लिकेशन की प्रतियां प्राप्त हुई हैं. एक, पुलिस कमिश्नर को रोकने के लिए और दूसरा, दिल्ली और हरियाणा पुलिस को निर्देश देने के लिए कि सीसीटीवी कैमरों को संरक्षित किया जा सकता है. जब आवेदन मंगलवार को सूचीबद्ध किए जाएंगे, तो हम जवाब देंगे.”



बग्गा ने पंजाब पुलिस लगाया ये आरोप


वहीं बग्गा का कहना है कि, “मुझे न पटका पहनने का मौका दिया, न चप्पल पहनने का मौका दिया और मुझे पुलिस जीप के अंदर फेंक दिया. ये अवैध तरीके से ये अपहरण पंजाब पुलिस द्वारा किया गया था.स्थानीय पुलिस को भी इसकी जानकारी नहीं दी गई.”


गौरतलब है कि  बीजेपी नेता तेजिंदर पाल बग्गा को लेकर शुक्रवार की सुबह गहमागहमी शुरू हुई थी. दरअसल  पंजाब पुलिस बग्गा को गिरफ्तार करने के लिए उनके घर पर पहुंचीथी . पुलिस बग्गा को लेकर मोहाली जा रही थी इसी दौरान हरियाणा पुलिस ने कुरुक्षेत्र में पंजाब पुलिस के काफिले को रोक दिया और फिर बग्गा को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया. दिल्ली पुलिस बग्गा को वापस दिल्ली लेकर पहुंची. फिर देर रात मजिस्ट्रेट के सामने बग्गा की पेशी की गई.


बग्गा पर क्या है आरोप?


बग्गा के खिलाफ आम आदमी पार्टी के नेता सनी सिंह ने एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उनके खिलाफ भड़काऊ बयान देने, धार्मिक और सांप्रदायिक उकसावे की कोशिश करने का आरोप मढ़ा गया गया था. बग्गा पर 30 मार्च के एक विरोध प्रदर्शन के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल को धमकी देने का भी आरोप है. वैसे तेजिंदर बग्गा का विवादों से गहरा नाता रहा है. पहली बार को उस वक्त सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण पर हमला कर दिया था. फिल्म कश्मीर फाइल्स को लेकर भी वो दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से भिड़ चुके हैं. हाल में उनका नाम दिल्ली के सीएम केजरीवाल के घर पर प्रदर्शन के दौरान भी आया था.


ये भी पढ़ें


Delhi Children Rescue: दिल्ली पुलिस ने बवाना से 48 नाबालिग बच्चों को किया गया रेस्क्यू, फैक्ट्रियों में करते थे बाल मजदूरी


LPG Price Hike: किचन पर महंगाई का अटैक, आज 50 रुपये बढ़े LPG सिलेंडर के दाम, जानिए- दिल्ली सहित तमाम शहरो में नई कीमत