Delhi Weather Report: दिल्ली-एनसीआर समेत पूर्वोत्तर भारत में फरवरी के महीने से ही सूरज ने अपनी तपिश दिखानी शुरू कर दी थी. अब आलम ये है कि मार्च में ही अप्रैल जैसी गर्मी पड़नी शुरू हो गई है. ऐसे में लोगों को आने वाले दिनों में और भी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. इस बीच आने वाले दिनों को लेकर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की तरफ से एक अच्छी खबर आई है. एबीपी लाइव से बातचीत करते हुए मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार (Naresh Kumar) ने बताया कि आने वाले दो दिनों में दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे पूर्वोत्तर भारत के लोगों को इस गर्मी से राहत मिल जाएगी.


उन्होंने बताया कि अधिकतम के साथ न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी, जो अगले कुछ दिनों के लिए बनी रहेगी. 16 मार्च से साउथ राजस्थान में एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आ रहा है, जिसकी वजह से उत्पन्न होने वाले साइक्लोन की वजह से राजस्थान, दिल्ली और एनसीआर सहित उत्तर-पश्चिम भारत और अन्य इलाकों के तापमान में काफी गिरावट आएगी. लगभग हर जगह बारिश और गरज के साथ छींटों की संभावनाएं हैं. वहीं पहाड़ी इलाकों में भी काफी बारिश के साथ तापमान में अच्छी-खासी गिरावट देखी जा सकती है.


इस बार 30 साल में सबसे गर्म रहा फरवरी


अभी मार्च का दूसरा ही सप्ताह चल रहा है और इस समय ही राजस्थान, बिहार और महाराष्ट्रा सहित देश के ज्यादातर हिस्सों में गर्मी बढ़ गई है, जबकि फरवरी का महीना पिछले 30 सालों में सबसे ज्यादा गर्म रहा है. इसे लेकर उन्होंने बताया कि इसकी वजह फरवरी के महीने में बारिश का न होना, बादल भी साफ रहे और किसी भी प्रकार का वेस्टर्न डिस्टर्बेंस भी उत्पन्न नहीं हुआ. इन वजहों से फरवरी के महीने से ही तापमान बढ़ना शुरू हो गया था और ये बीते 30 सालों में सबसे ज्यादा रहा.


दिल्ली की वायु गुणवत्ता हुई खराब


वहीं बात करें वायु गुणवत्ता की तो, दिल्ली की हवा भी जानलेवा प्रदूषण के स्तर पर पहुंच चुकी है. एयर क्वालिटी इंडेक्स काफी खराब हालत में पहुंच चुका है. आनंद विहार, आईटीओ, आईएसबीटी, सहित कई इलाकों में वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में है. सोमवार को इन चार जगहों का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 300 के पार रहा. संभावना जाहिर की गई है कि दिल्ली और आस-पास के इलाकों में वायु गुणवत्ता का स्तर अभी इसी तरह बना रहेगा. दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 241 यानी खराब श्रेणी में रहने का अनुमान है.


ये भी पढ़ें- सावधान! दिल्ली में H3N2 के मामलों में उछाल, अस्पतालों में बढ़े मरीज, एक्सपर्ट्स ने दी ये सलाह