Delhi Heat Stroke Deaths: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी का कहर जारी है. इस सीजन में अब तक हीट स्ट्रोक से सात लोगों की मौत हुई है. राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टर अजय शुक्ला ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि पिछले दो दिनों में पांच लोगों की हीट स्ट्रोक से मौत हुई है.


डॉक्टर ने कहा, "कुल 22 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और 5 की संदिग्ध हीट स्ट्रोक के कारण मौत हो गई है.''


12 मरीज वेंटिलेटर पर


डॉक्टर अजय शुक्ला ने कहा, ''12 मरीज वेंटिलेटर पर हैं और उनकी हालत गंभीर है. अधिकांश मरीज मजदूर हैं जो विषम परिस्थितियों में काम करते हैं.''






उन्होंने कहा, ''मरीजों की मौत का मुख्य कारण अस्पताल पहुंचने में देरी है. अब तक हमारे पास कुल 45-50 मरीज आए हैं और हीटवेव की स्थिति शुरू होने से अब तक करीब 7 लोगों की मौत हो चुकी है.''


मौसम विभाग का अनुमान


मौसम की स्थिति पर आईएमडी के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने कहा कि पंजाब, हरियाणा और दिल्ली एनसीआर के लिए हमने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, लेकिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए हमने अगले 2 दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, आज उत्तर प्रदेश के लिए भी रेड अलर्ट है.


उन्होंने कहा, ''दिल्ली एनसीआर में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. 30 जून के आसपास दिल्ली एनसीआर में मानसून के आने की उम्मीद है. आज भी हम दिल्ली में धूल भरी आंधी और हल्की बारिश की गतिविधि की उम्मीद कर सकते हैं.''


अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत कोर्ट ने बढ़ाई