Gurugram Weather News: गुरुग्राम में गर्मी से आफत, अगले हफ्ते तक पारा 45 डिग्री पहुंचने का अनुमान
Gurugram News: गुरुग्राम में गुरुवार को अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, यह सामान्य से छह डिग्री अधिक है.
Gurugram Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में प्रचंड गर्मी पड़ रही है. गुरुग्राम में गुरुवार को अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, यह सामान्य से छह डिग्री अधिक है. जबकि बुधवार को शहर का तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जिससे गुरुवार को मामूली कमी देखी गई इसके साथ ही शहर में फिर से गर्मी की स्थिति देखी जा रही है. मौसम विभाग ने बुधवार को ही अपने अनुमान बताया था कि इस हफ्ते के अंत में शहर का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. फिलहाल गुरुग्राम में तेज गर्मी से अभी राहत नहीं मिलेगी.
अगले हफ्ते तक तापमान 45 डिग्री तक पहुंचने की संभावना
गुरुग्राम में रविवार से भीषण लू चलने की भी संभावना है, साथ ही मौसम विभाग ने अगले हफ्ते तक तापमान 45 डिग्री तक पहुंचने की संभावना जताई है. गुरुवार को शहर में गर्म हवाएं चलती रहीं, वहीं शाम को गरज के साथ थोड़ी बहुत छींटे पड़ीं. साथ ही कुछ जगहों पर धूल भरी आंधी भी चली. इसी के साथ न्यूनतम तापमान सामान्य से आठ डिग्री अधिक 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें: Delhi Metro News: रविवार को मेंटिनेंस के चलते बंद रहेगी ब्लू लाइन मेट्रो, इन रूट्स पर नहीं कर पाएंगे सफर
18 अप्रैल तक लू का दौर जारी रहेगा
मौसम विभाग ने कहा, एक दिन पहले यह तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. शहर में 28 से 31 मार्च तक लू का पहला दौर देखा गया था, जबकि लू का दूसरा दौर 2 से 11 अप्रैल के बीच दर्ज किया गया. अब फिर 13 अप्रैल से लू का दौर शुरू हुआ है जो 18 अप्रैल यानि सोमवार तक जारी रहेगा.
बता दें कि मौसम विभाग पहले ही शनिवार तक के लिए गर्मी से भारी चेतावनी जारी कर चुका है. अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में लगभग 2-3 डिग्री की बढोत्तरी होगी. बाद में ज्यादातर राज्यों में में गर्मी में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. शनिवार तक जस का तस बना रहेगा. इसके बाद, कुछ जगहों पर भीषण लू की स्थिति में बदल आएगा.
यह भी पढ़ें: Gurugram Corona News: गुरुग्राम में कोरोना के मामलों में उछाल, अब स्वास्थ्य विभाग ने लिया ये बड़ा फैसला