Delhi Weather Update:  देश की राजधानी दिल्ली सहित देशभर में गर्मी (Delhi Temperature) ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. महाराष्ट्र में तो गर्मी से 11 लोगों की मौत तक हो गई है. दिल्ली में दिन का अधिक​तम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के पार पहुच गया है. इतना ही नहीं, भारत मौसम विभाग (IMD alert) ने गर्मी को देखते हुए दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. एक बार फिर दिल्ली एनसीआर में वायू प्रदूषण स्तर भी खराब श्रेणी में पहुंच गया है. इन बातों को ध्यान में रखते हुए मौसम विज्ञानी और चिकित्सकों ने लोगों से विशेष सतर्कता बरतने का सुझाव दिया है.  


चिंता की बात है कि राष्ट्रीय दिल्ली समेत एनसीआर में एक बार फिर से गर्मी की तपिश ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है. गर्म हवा और पसीने छुड़ाने वाले तापमान की वजह से लोगों ने दोपहर के समय घर से बाहर निकलना छोड़ ​दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे दौरान दिन का अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया किया. जबकि दिन का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री दर्ज हुआ. मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए लगातार बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.


IMD का हीटवेव से बचके रहने की सलाह


इसके अलावा, आईएमडी ने 17 अप्रैल के लिए हीटवेव का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. 17 अप्रैल को दिन का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहने का पूर्वानुमान है. 18 अप्रैल को तापमान में कमी के आसार नहीं हैं और आंशिक रूप से बादल छाने के बावजूद तापमान में बढ़ोतरी की आशंका है. 19 और 20 अप्रैल को गरज के साथ बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी भी हो सकती है. 


राजधानी प्रदूषण का स्तर बहुत खराब


डराने वाली बात यह है कि दिल्ली में गर्मी के साथ प्रदूषण का स्तर एक बार फिर सताने लगा है और खराब स्तर तक पहुंच गया है. पीएम 10 का लेवल 16 अप्रैल को फिर बढ़कर 229 तक पहुंच गया, जिसे बहुत खराब माना जाता है. इस स्तर के वायु गुणवत्ता सूचकांक को स्वास्थ्य के लिहाज से संवेदनशील माना जाता है. ज्यादा उम्र और कमजोर स्वास्थ्य के लोगों को सांस लेने में कठिनाई और गले में जलन का अनुभव होने की संभावना होती है. बता दें कि जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में लगातार गर्मी और आने वाले 2 दिनों के अंदर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.


यह भी पढ़ें:  Delhi Liquor Policy Case: 9 घंटे तक चली सीबीआई की पूछताछ, सीएम अरविंद केजरीवाल से पूछे गए 56 सवाल