Delhi Weather Update: दिल्ली में 15 मई को भीषण गर्मी के साथ झुलसाने वाली लू के आसार, 45 डिग्री पहुंच सकता है तापमान
Delhi Weather Update: दिल्ली में भीषण गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है, अगले कुछ दिनों में तापमान 40 डिग्री से अधिक रहने के आसारा है. 15 मई को दिल्ली में 45 डिग्री सेल्सियस तापमान पहुंचने का आसार हैं.
दिल्ली में अगले कुछ दिनों में तेज लू और भीषण गर्मी के आसार हैं, अगले कुछ दिनों में दिल्ली में धूल भरी आंधी चलने की भी संभावना हैं. दिल्ली की तपती गर्मी से अगले कुछ दिनों में तापमान 40 डिग्री से अधिक रहने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 15 मई को 45 डिग्री सेल्सियस तक अधिकतम तापमान पहुंच सकता है. इसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं शुक्रवार व शनिवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है क्योंकि दोनों दिन तेज धूप के साथ लू चलेगी.
मौसम विभाग के अनुसार पिछले कुछ सालों में 12 से 15 मई के बीच अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस रहा है. हालांकि इस बार अधिकतम तापमान चार से पांच डिग्री अधिक रहने का अनुमान है, वहीं न्यनूतम तापमान भी चार डिग्री अधिक रहने की संभावना है. दिल्ली में मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार अगले तुछ दिनों में झुलसाने वाली गर्मी रहेगी.
Delhi News: दिल्ली के सागरपुर समेत कई इलाकों में चला बुलडोजर, कइयों ने पहले ही हटा ली थी दुकानें
दिल्ली में 13 मई से 18 तक का संभावित तापमान
दिल्ली में 13 मई को अधिकतम तापमान 44 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रहने के आसार हैं. इसके साथ ही 14 मई को अधिकतम तापमान 44 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री, 15 मई को अधिकतम तापमान 45 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री, 16 मई को अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री, 17 मई को अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 30 रहने के आसार हैं. इसके साथ ही 18 मई को अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रहने की संभावना है.