Delhi News: पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में शुक्रवार की दोपहर एक दर्दनाक घटना हो गई. दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर एक निर्माण स्थल पर एक भारी कंक्रीट गर्डर बीम गिरने से 12 वर्षीय लड़के की मौत हो गई. पुलिस ने शनिवार को घटना की जानकारी दी है. 12 वर्षीय नाबालिग की मौत को लेकर घटना स्थल पर मृतक के परिवार के सदस्यों, स्थानीय लोगों ने ठेकेदार और निर्माण कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया.
ठेकेदारों के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के परिजनों की शिकायत पर ठेकेदारों के खिलाफ आईपीसी की धारा 287 (मशीनरी के संबंध में लापरवाहीपूर्ण आचरण) और 304ए (लापरवाही से मौत का कारण) के तहत मामला दर्ज किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, प्रारंभिक जांच से पता चला है कि भारी स्लैब बेतरतीब ढंग से रखे गए थे और कंपनी द्वारा जगह की सुरक्षा भी नहीं की गई थी.
बांग्लादेश का रहने वाला था मृतक
पुलिस अधिकारी के अनुसार मृतक नाबालिग गीता कॉलोनी में निर्माण स्थल के पास मुल्तानी मोहल्ले में रहता था. वो मूल रूप से बांग्लादेश का रहने वाला था. पुलिस ने आशंका जताई है कि नाबालिग लड़का वहां खेल रहा था, इस दौरान गार्डर का बीम उसपर फिसलकर गिर गया. पुलिस को दोपहर करीब डेढ़ बजे घटना की सूचना मिली कि शनि मंदिर के पास एक लड़का बीम के नीचे दबा हुआ है. पुलिस टीम तुरन्त मौके पर पहुंची औऱ बीम को उठाने के लिए हाइड्रोलिक क्रेन बुलाई गई.
डॉक्टरों ने मृत किया घोषित
बीम के नीचे से निकालने के बाद नाबालिग को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मृतक बच्चे का पोस्टमार्टम करवाकर बच्चे को सौंप दिया गया. वहीं मृतक के परिजनों ने साइट पर विरोध प्रदर्शन करते हुए तोड़फोड़ करने की कोशिश की लेकिन पुलिस के मौके पर पहुंचने की वजह से उचित कार्रवाई का वादा कर उन्हें शांत करवा दिया गया.
यह भी पढ़ें: Delhi Borewell Accident: जल बोर्ड प्लांट में 40 फुट गहरे बोरवेल में गिरा बच्चा, NDRF और पुलिस ने शुरू किया रेस्क्यू