(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Diwali 2024: धनतेरस पर दिल्ली के बाजारों में उमड़ी भीड़, लोगों ने जमकर की खरीदारी
Diwali 2024: दिल्ली के व्यापारियों की मानें तो मिडल ईस्ट में चल रही टेंशन की वजह से इस बार धनतेरस पर सोने और चांदी के दाम में उछाल आया. इस बार शोरूम में ग्राहकों का फुट फॉल थोड़ा कम है.
Happy Diwali 2024: दिल्ली में धनतेरस के दिन यानी 29 अक्टूबर को न केवल बाजार सजे-धजे नजर आए बल्कि लोगों की भीड़ भी दिखाई दी. लोगों ने इस मौके पर सोने, चांदी से लेकर घरेलू उपयोग की जमकर खरीदार की. कारोबारियों की मानें तो धनतेरस के दिन लोगों के खुले मन से शॉपिंग की.
धनतेरस के मौके पर दिल्ली के लोगों ने जमकर दिवाली को धूमधाम से मनाने के लिए खरीदारी की. सोने और चांदी से लेकर बर्तन और झाड़ू तक, लोगों ने अपने घर के लिए खरीदे. धनतेरस के मौके पर सोना और चांदी खरीदना शुभ माना जाता है. इसलिए, सोने और चांदी के दामों में एक रिकॉर्ड उछाल के बावजूद भी लोगों ने खरीदारी की.
सोने में दाम में उछाल
दिल्ली के व्यापारियों की मानें तो मिडल ईस्ट में चल रही टेंशन की वजह से सोने और चांदी के दाम में उछाल आया है. इस बार शोरूम में ग्राहकों का फुट फॉल थोड़ा कम है. व्यापारियों का ये भी कहना है कि इस बार दिवाली महीने के आखिर में पड़ रही है. इस वजह से भी ग्राहक थोड़ी कम खरीदारी कर रहे हैं.
भगीरथ प्लेस में दिखी चहल पहल
दिल्ली के चांदनी चौक के मशहूर भगीरथ प्लेस मार्केट में भी बेहद चहल पहल नजर आई. भागीरथ प्लेस मार्केट अपने इलेक्ट्रिक सामानों के लिए जाना जाता है. दिल्ली में अपने घर की सजावट का सामान अमूमन लोग कि यहीं से खरीदते हैं. धनतेरस और दिवाली के मौके पर ये बाजार भी रंग बिरंगा और सजा नजर आया.
द्वारका निवासी रानी सिंह ने चांदी का सिक्का खरीदा. उन्होंने बताया कि धनतेरस के दिन सोना खरीदने से घर में बरकत आती है. एक अन्य महिला जो अपनी सगाई के लिए अंगूठी खरीदने आई थीं, ने कहा कि वह धनतेरस के दिन को शुभ मानती हैं. इसलिए, अपने मंगेतर के लिए आज अंगूठी की खरीदारी की है.
(रिया की रिपोर्ट)
Delhi: देवेंद्र यादव ने किया यमुना घाट का दौरा, कहा- 'छठ से पहले यमुना का पानी हुआ जहरीला'