Delhi Weather: G20 के बीच दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, जानें आज कैसा रहेगा मौसम?
Delhi Rain: दिल्ली एनसीआर में रविवार तड़के से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. बारिश का यह क्रम आज और कल भी जारी रहने का पूर्वानुमान है.
Delhi Weather News: देश की राजधानी दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 summit) के बीच झमाझम और लगातार बारिश (Heavy rain in Delhi) की वजह से राजधानी की फिजा पूरी तरह से बदली हुई है. एक तरफ दुनियाभर के शीर्ष नेता दिल्ली में हैं तो दूसरी तरफ मौसम (Delhi Weather Update) के करवट लेने से एनसीआर का मौसम पूरी तरह से सुहाना हो गया है. लोग शिमला का मजा दिल्ली में घर बैठे ले रहे हैं. दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में रविवार तड़के से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. बारिश का यह क्रम शनिवार शाम से ही जारी है.
प्रगति मैदान में स्वचालित मौसम केंद्र स्थापित
भारत मौसम विभाग (IMD Forecast) ने आज और कल भी भी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. साथ ही 15 सितंबर तक दिल्ली में बदल छाए रहेंगे. दिल्ली का तापमान पिछले 24 घंटों के दौरान अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जो सामान्य से दो डिग्री कम है. जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम दर्ज किया गया जो औसत से दो डिग्री कम है. दिल्ली में मौसम विभाग कार्यालय ने कहा कि सापेक्षिक आर्द्रता 87 प्रतिशत से 98 प्रतिशत के बीच रही. मौसम विभाग ने आज का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 और 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई है. आईएमडी के मुताबिक प्रगति मैदान के पास एक अतिरिक्त स्वचालित मौसम केंद्र स्थापित किया गया है, जो विशिष्ट और वास्तविक समय में मौसम पूर्वानुमान बताएगा.
प्रदूषण का स्तर हुआ कम
बता दें कि बारिश की वजह से दिल्ली प्रदूषण का स्तर भी कम हो गया है. प्रदूषण की बात करें तो जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान मौसम अनुकूल रहने और सड़कों पर कम हुए वाहनों के कारण यहां प्रदूषण का स्तर शुक्रवार को सितंबर महीने में सबसे निचले स्तर पर रहा. शनिवार को भी प्रदूषण का स्तर सामान्य से कम रहा. दिल्ली और गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर एनसीआर में सबसे कम रहा. गुरुग्राम का प्रदूषण स्तर सबसे ज्यादा मध्यम स्तर पर दर्ज किया गया. सीपीसीबी के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली का प्रदूषण स्तर 83 सूचकांक (AQI) दर्ज किया गया जो गुरुवार की तुलना में 21 सूचकांक कम है.