Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में अचानक बदला मौसम, धूल भरी आंधी और बारिश
Delhi NCR Rain: दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में अचानक धूलभरी आंधी और तेज बारिश देखने को मिली. वहीं इसके बाद यहां के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है.
Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में अचनाक मौसम के मिजाज में बदलवा देखने को मिला. यहां कई इलाकों में धूलभरी आंधी के साथ बारिश हुई. मौसम विभाग ने आज दिल्ली में आंधी और हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया था. मौसम विभाग की ओर आंधी को लेकर पूरी दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया गया था.
दिल्ली-एनसीआर में मौसम में अचानक इस बदलवा के बाद लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलती नजर आई. बारिश के बाद यहां मौसम काफी सुहाना हो गया है. इससे पहले दिल्ली समेत कई इलाकों में तेज गर्मी का सामना करना पड़ रहा था. वहीं कल यानी बुधवार को भी मौसम विभाग ने धूल भरी आंधी, तेज हवाएं और बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ ही विभाग ने लोगों से अपील की है कि कल (24 अप्रैल) को कोशिश करें कि घर के खिड़की दरवाजे बंद रखें.
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बारिश हुई। वीडियो धौला कुआं का है। pic.twitter.com/JDDCHHHcgS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2024
हालांकि मौसम में हुए इस बदलाव से पहले मौसम विभाग ने इस पूरे हफ्ते में दिल्ली में अधिकतम तापमान 38 से 41 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई थी. हालांकि इस बारिश के बाद दिल्लीवासियों को उमस का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि तेज गर्मी के बाद यहां बारिश हुई जिससे उमस बढ़ सकती है.
इससे पहले सोमवार को भी राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हुई थी. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली. आईएमडी के अनुसार दिल्ली के जाफरपुर में 2.5 मिमी, मुंगेशपुर में चार मिमी, नरेला में पांच मिमी, पीतमपुरा में दो मिमी, पूसा में 3.5 मिमी, मयूर विहार में 2 मिमी और राजघाट में 2 मिमी बारिश हुई.
ये भी पढ़ें